Mumbai News: 26/11 की बरसी - आतंकी हमले के 16 साल, मुंबई की तटीय सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

  • समुद्र में सुरक्षा गश्त के लिए लाई गई 23 में से 14 स्पीड बोट बंद
  • 10 करोड़ रुपए देखभालखर्च बकाया होने से बोट फांक रही धूल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 16:08 GMT

Mumbai News : मुंबई आतंकी हमले को 16 साल हो गए हैं। 26 नवंबर 2008 को हुए इस हमले के बाद तटीय सुरक्षा को लेकर उस समय कई कदम उठाए गए थे। लेकिन मौजूदा समय में तटीय सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। समुद्र में निगरानी के लिए लाई गई 23 स्पीड बोट में से 14 बंद पड़ी हैं। इन स्पीड बोट को मरम्मत और रखरखाव की जरूरत है लेकिन इसके लिए जिम्मेदार ठेकेदार के 10 करोड़ रुपए बकाया हैं। जिसके कारण सिर्फ नौ बोट से निगरानी का कार्य चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार मार्च 2024 से स्पीड बोटबंद पड़ी हुई हैं। इसकादबाव मुंबई की सागरी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर पड़ रहा है। हालांकि मुंबई में संबंधित विभागों द्वारा भुगतान करने को लेकर मंजूरी दे दी गई है, लेकिन यह प्रक्रिया पुणे में आईजी मोटर ट्रांसपोर्ट कार्यालय में अटकी हुई है। लिहाजा मरम्मत और रखरखाव की कमी के कारण बंद स्पीड बोट तिरपाल में लिपटी मझगांव के लकड़ीबंदर में पड़ी हैं।

114 किमी की समुद्री सुरक्षा का दारोमदार

महाराष्ट्र का समुद्र तट 720 किलोमीटर तक फैला है, जिसमें से 114 किलोमीटर की सुरक्षा का दारोमदार मुंबई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में तटीय गश्त का प्रबंधन मुंबई पुलिस के डीसीपी मोटर ट्रांसपोर्ट-2 द्वारा किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने 26/11 के आतंकवादी हमलों के तीन साल बाद 46नाव हासिल की थीं। जिसमें से पानी और जमीन पर चलने वाली 19 उभयचर नाव, 4 पानी वाली नाव और 23स्पीड बोट(नाव) शामिल हैं। लेकिन 19 उभयचर नाव और 4 समुद्री नाव कुछ साल पहले रखरखाव की कमी के कारण बंद पड़ गईं। जबकि 23 स्पीड बोट में से भुगतान न किए जाने के कारण केवल 9 स्पीड बोट सेवा में हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

मोटर परिवहन विभाग के डीसीपी निंबा पाटील ने बताया कि स्पीड बोट के आधुनिकीकरण के लिए 14 करोड़ रुपए की निधि को मंजूरी देने का प्रस्ताव 25 सितंबर को प्राप्त हुआ था। हालांकि नावों के रखरखाव की बकाया रकम पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। डीसीपी पाटील ने बताया कि हम बीएआरसी से लेकर गोराई बीच तक निगरानी कर रहे हैं। वैसेमुंबई में 118 लैंडिंग पॉइंट हैं,जिनकी निगरानी यलो गेट पुलिस करती है। इनमें से कुछ महत्वपूर्ण लैंडिंग पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तटीय सुरक्षा योजना के तहत महाराष्ट्र के लिए अतिरिक्त 12 तटीय पुलिस स्टेशन, 32 चेक पोस्ट, 24 बैरक, 28 इंटरसेप्टर नौकाएं, 25 जीप और 57 मोटरसाइकिलें स्वीकृत की हैं।लेकिन इसे धरातल पर लाने में अभी समय लगेगा।

Tags:    

Similar News