Akola News: मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा को उतार दिया मौत के घाट

  • सनसनीखेज मामला सामने आया
  • खेती को लेकर मामूली विवाद
  • चाचा को भतीजे ने धारदार हथियार से मारा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-25 15:24 GMT

Akola News : बार्शिटाकली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जिले के पिंजर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ग्राम बोरगांव खुर्द में खेती को लेकर मामूली विवाद हो गया। इस दौरान रविवार साढ़े पांच बजे गुस्साए भतीजे ने धारदार हथियार से अपने चाचा की निर्मम हत्या कर दी। मामले में आरोपी भतीजे को पिंजर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल मोतीराम ढोरे उम्र 48 साल और आरोपी विशाल विलास ढोरे उम्र 22 साल दोनों चाचा-भतीजे के बीच काफी दिनों से खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच चाचा गोपाल ढोरे का बैल आरोपी विशाल ढाेरे के खेत में चला गया और चरने लगा। तब चाचा और भतीजा दोनों अपने अपने खेतों में थे। बैल आरोपी के खेत में जाने के कारण आरोपी की चाचा के साथ कहासुनी हुई। दोनों के बीच शाब्दिक विवाद के साथ गाली-गलौज भी हुआ। दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी। इस विवाद से परेशान गोपाल ढोरे ने अपनी बैलगाड़ी से घर निकले तो भतीजे का क्रोध सातवें आसमान तक जा पहुंचा चुका था। वो चाचा के पीछे आया, और निर्गुना नदी के पुल पर एकाएक बैलगाड़ी पर पीछे से चढ़ गया। आरोपी ने चाचा की गर्दन और सिर पर जोरदार वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां हड़कंप मच गया। गोपाल ढोरे के परिजन मौके पर दौड़े और देखा तो पीड़ित लहूलुहान पड़ा था। पिंजर पुलिस को मामले की जानकारी मिली, तो थानेदार गंगाधर दराडे, पीएसआई गजानन रहाटे, हेड कान्स्टेबल दत्तात्रय चव्हाण, सुमेध मोहोल, चंद्रकांत गोरे मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अकोला रवाना कर दिया गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पिंजर पुलिस ने आरोपी विशाल ढाेरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी।

Tags:    

Similar News