युवा दे रहें प्रदूषणमुक्ति व स्वस्थ जीवन का संदेश
एक दिन साइकिल के नाम युवा दे रहें प्रदूषणमुक्ति व स्वस्थ जीवन का संदेश
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दिनोंदिन वातावरण में बदलाव हो रहा है। ग्लोबल वार्मिंग के संकेत मिल रहे हैं। इसके लिए विविध प्रकार के प्रदूषण जिम्मेदार है। प्रदूषण पर नियंत्रण पाकर प्रदूषणमुक्ति व स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देने के लिए गोंदिया के युवाओं ने वर्ष 2017 से " एक दिन साइकिल के नाम" यह उपक्रम शुरू किया है। 16 जनवरी 2022 को इस उपक्रम को 200 सप्ताह पूर्ण होकर अनेक युवाओं द्वारा साइकिल चलाने से उनका मनोबल बढ़ाने के लिए स्मृतिचिह्न भेंट देकर उनका सत्कार किया गया। जेसीआई गोंदिया राइस सिटी व आज फोरम के संयुक्त तत्वावधान में चलाए गए "एक दिन साइकिल के नाम" यह उपक्रम गोंदिया शहर से शुरू किया गया है। इस उपक्रम के तहत प्रत्येक रविवार को एक से डेढ़ घंटे साइकिल चलाकर शहर के नागरिकों को "स्वस्थ जीवन व प्रदूषणमुक्ति" का संदेश दिया जा रहा है। पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी ने संपूर्ण देश में खलबली मचाकर रखी है। इस संक्रमण की वजह से अनेक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में इस संक्रमण पर मात करने के लिए साइकिल चलाकर अपनी रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने का संदेश देने के लिए गोंदिया के युवाओं ने अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। इसी तरह इस अभियान के दो युवकों ने अमन व शांति तथा प्रदूषणमुक्त भारत का संदेश लेकर हजारों किलाेमीटर की यात्रा तय कर बाघा बार्डर, जम्मू कश्मीर पहुंचे। अभियान के महत्व को देखते हुए शासन की ओर से उनका समर्थन कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस अभियान के माध्यम से ईंधन बचत का संदेश भी दिया जा रहा है। प्रदूषण से दूर होने के लिए सैकड़ों युवाओं ने साइकिल यात्रा शुरू की है।