मिट्टी के आकर्षक दीपों से सजा बाजार
दीपावली मिट्टी के आकर्षक दीपों से सजा बाजार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। दीपावली की तैयारी में जुटे छोटे-बड़े व्यवसायियों ने दुकानों में ग्राहकों के जरूरतों के मुताबिक सामानों को सजा रखा है। जिन्हें ग्राहक जरूरतों के हिसाब से खरीदी कर रहे हैं। शहर के फुटपाथों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए व्यवसायियों ने मिट्टी से बने आकर्षक दीये बेचने के लिए लाए हैं। वहीं रोजगार की तलाश में जुटी महिलाएं गली, रास्तों पर टोकरियों में मिट्टी के दीपों को बेचते नजर आ रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से गोबर से बने दीपों की मांग बढ़ने के बावजूद अब तक यह दीप मार्केट की दुकानों में उपलब्ध नहीं है। यहां बता दें कि, गत दो दिनों से मार्केट की दुकानों में नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है। जरूरत के हिसाब से दुकानों में खरीदी कर रहे हैं। परिसर की अधिकांश दुकानों में व्यवसायियों ने ग्राहकों की जरूरत एवं पंसद मुताबिक सामानों को सजाकर रखा है। जिन्हें आसानी से खरीदी करने में ग्राहक भी उत्सुकता दिखा रहे हैं। इन दिनों शहर के मार्केट परिसर तथा मुख्य मार्ग के किनारे मेले जैसा माहौल है। फुटपाथ पर ग्रामीण क्षेत्र से आए व्यवसायियों ने मिट्टी से बने दीये, समई, गुल्लक, मटके एवं अन्य वस्तुएं बेचने रखा है। इस संदर्भ में गोंदिया निवासी कमल बोरसरे ने बताया कि, पीढ़ियों से मिट्टी से बनी वस्तुओं को बेचा जा रहा है। इस वर्ष ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तहसील के अदासी-तांडा ग्राम से मिटटी से बनी वस्तुओं को बेचने लाया है। जिसमें 20 रुपए दर्जन दीये, छोटी-बड़ी समई 20 से 30 रुपए, गुल्लक 20 रुपए, रंगबिरंगे दीये 4 से 5 रुपए प्रति नग, समई-80 से 100 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है। फिलहाल गोबर से बने दीप अब तक मार्केट की दुकानों में उपलब्ध नहीं है।