मामा-भांजा खोह को लगेगी फेसिंग, निधि को प्रशासकीय मंजूरी

हिवरखेड़ मामा-भांजा खोह को लगेगी फेसिंग, निधि को प्रशासकीय मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 12:33 GMT
मामा-भांजा खोह को लगेगी फेसिंग, निधि को प्रशासकीय मंजूरी

डिजिटल डेस्क, हिवरखेड़. कई लोगों की जान लेने वाला वारी हनुमान का खोह अब सुरक्षा जाली के घेरे में लिप्त होगा। क्योंकि जानकारी सामने आई है कि यहां पर हो रही मौत के सिलसिले को रोकने के लिए खोह सुरक्षा जाली अर्थात फेसिंग लगाने के लिए निधि को जिलाधिकारी ने मंजुरात दे दी है। जिसके बाद अब जल्द ही इस खोह को सुरक्षा जाली लगाई जाने वाली है। जिला प्रशासन के इस निर्णय से आम जनता को राहत मिल गई है। तेल्हारा तहसील के वारी हनुमान स्थित मामा-भांजा खोह में अब तक सैकड़ो जाने गई है। इस खोह को सुरक्षा कि दृष्टि से पाटा जाए या उसे जाली लगाई जाए, ऐसी मांग कई दिनों से की जा रही थी। अंतत: जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने इस खोह को सुरक्षा जाली लगाने ने के लिए 9 लाख 22 हजार का निधि मंजूर किया है। जिसकी प्रशासनिक मंजुरी दे दी गई है। अब जल्द ही इस खोह को सुरक्षा जाली लगाई जाने वाली है।

बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या

तेल्हारा तहसील के वारी हनुमान परिसर में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटक हषोल्लसित हो जाते हैं। वहीं वारी हनुमान के दर्शन के लिए भी श्रध्दालु बड़ी संख्या में आते हैं। यहां के मामा – भांजा के खोह में पर्यटकों को तैरने की मंशा होती है। जिनको तैरना नहीं आता अक्स वे डूब जाते हैं। कभी कभी तो अच्छे तैराकी भी यहां के गहरे पानी का अंदाजा न आने पर खोह में अचानक लापता हो जाते हैं। इस तरह से अब तक सैकड़ो जाने इस खोह में गई है। इस खोह को पाटने या फेसिंग कराने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। इस के पहले भी जनप्रतिनिधियों ने फेसिंग लगाने के प्रयास किए थे लेकिन अब तक यह कार्य पूरा नहीं पाया। लेकिन अब  लोगों से हो रही मांग को देखकर जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने  जिला नियोजन समिति की ओर से  9,22,000 रुपए का निधि फेसिंग के लिए मंजूर कर दिया है। इस काम की  निविदा बुलाकर  कार्यकारी अभियंता जागतिक बैंक प्रकल्प विभाग अकोला के अंतर्गत यह काम पुरा किया जाएगा, ऐसी जानकारी मिली है।

 

Tags:    

Similar News