महावितरण के उड़नदस्ते ने पकड़ी हजारों यूनिट की बिजली चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
गोंदिया महावितरण के उड़नदस्ते ने पकड़ी हजारों यूनिट की बिजली चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के ग्राम ओझाटोला में महावितरण के उड़नदस्ते द्वारा 1 हजार 120 यूनिट की बिजली चोरी पकड़े जाने का मामला मंगलवार, 31 मई को रात 8 बजे के दौरान सामने आया है। महावितरण कर्मियों द्वारा विद्युत वायर व सामग्री को जब्त किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम महेश अवतराम लालवानी(54) व सचिन सेवकराम पालांदुरकर(30) दोनों ग्राम ओझाटोला निवासी बताए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महावितरण उड़नदस्ते के उपकार्यकारी अभियंता अजय प्रभाकर उमप(42) टीम कर्मियों के साथ अवैध बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में तहसील के ग्राम ओझाटोला में जांच अभियान चला रहे थे। उन्हें बिजली खंभे के तार पर लाल व काले रंग के वायर हुक के जरिए लटके नजर आए। जांच के दौरान उपरोक्त आरोपियों द्वारा महावितरण की 1 हजार 120 केडब्ल्यूएच यूनिट बिजली चोरी का खुलासा हुआ। जिसकी कीमत 32 हजार 480 रुपए बतायी जा रही है। इसके पूर्व भी जिले के ग्रामीण इलाकों में महावितरण कर्मियों द्वारा बिजली चोरी के अनेक मामले सामने आए हैं। बिजली चोरों पर नकेल कसने के लिए महावितरण द्वारा अभियान चलाए जाने का बताया जा रहा है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने महावितरण अधिनियम के तहत भादंवि की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया है। आगे की जांच पुलिस नायक आनंद धुवारे कर रहे हैं।