बालापुर में महावितरण ने चलाई मुहिम, 21 बिजली चोरियां उजागर-12 लाख जुर्माना वसूल
अकोला बालापुर में महावितरण ने चलाई मुहिम, 21 बिजली चोरियां उजागर-12 लाख जुर्माना वसूल
डिजिटल डेस्क, अकोला। जिले में बिजली चोरी के खिलाफ महावितरण की ओर से मुहिम चलाई जा रही है। बालापुर तहसील में विगत 15 दिनों से कड़ाई से जांच की जा रही है। 21 बिजली चोरियां पकड़ी गई, जिनसे 12 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कम्प मच गया है। अन्य तहसीलों में भी कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। हुक डालकर, बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर तथा विविध तरीकों से बिजली चोरी किए जाने से इसका खामियाजा जो इमानदारी से बिजली बिल भरते है उन्हें विविध भारों के रूप में भुगतना पड़ता है। बिजली की मांग भी नियंत्रित नहीं रह पाती। इस कारण महावितरण की ओर से बिजली चोरी पकड़ने के लिए बार-बार मुहिम चलाई जाती है। बालापुर उपविभाग में आनेवाले अडोशी, जोगलखेड, बालापुर शहर, मानकी, पारस, निमखेडा, बाटवाडी, व्याला में मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चारी के मामले सामने आए। मुहिम में मानकी गांव के 6, पारस में 3, अडोशी व बालापुर में प्रत्येकी 2 बिजली चोरियां पकड़ी गई। बिजली यंत्रणा पर दबाव बढ़ने तथा महावितरण के उपकरणों को नुकसान पहुंचने से कड़ाई से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इससे पहले मूर्तिजापुर, बोरगांव मंजू में भी कार्रवाई की गई थी। बालापुर में महावितरण ने 47 हजार 546 यूनिट बिजली चोरी पकड़ी। संबंधित ग्राहकों से 5 लाख 38 हजार रूपए बिल वसूल किया गया। साथ ही 12 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया। बिजली चोरी अपराध है। पकड़े जाने पर कारावास की सजा तथा आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान है।