महाराष्ट्र एक्सप्रेस का समय पूर्ववत किया जाए
गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस का समय पूर्ववत किया जाए
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते रेल विभाग ने सभी ट्रेनें बंद कर दी थी। इसी के साथ बाद में शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया था। इसमें मुख्य रूप से गोंदिया-कोल्हापुर-गांेदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस के टाइम टेबल में भी बदलाव कर इस ट्रेन की वापसी का समय गोंदिया में शाम 5.40 बजे कर दिया गया। जबकि यह ट्रेन पहले रात 8.15 बजे गोंदिया पहुंचती थी। गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस यह गोंदिया के लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह काम करती है। व्यापारी, विद्यार्थी, सामान्य नागरिक प्रतिदिन गोंदिया से नागपुर एवं नागपुर से गोंदिया आवागमन करते हैं। गाड़ी के समय में बदलाव से उन्हें भारी परेशानी हो रही है। वर्तमान की समय सारिणी किसी भी वर्ग के लिए सुविधाजनक नहीं है। इसलिए गोंदिया रेलवे सलाहकार समिति ने महाराष्ट्र एक्सप्रेस का गोंदिया वापसी का समय पूर्ववत करने एवं सभी ट्रेनों के लिए काउंटर टिकट पहले की तरह ही दिए जाने की मांग रेल प्रशासन से की है। समिति की ओर से मुख्य स्टेशन प्रबंधक कुशवाहा को निवेदन सौंपा गया। इस अवसर पर समिति सदस्य छैलबिहारी अग्रवाल, दिव्या भगत पारधी, राजेंद्र गावड़े आदि उपस्थित थे।