एलसीबी ने जब्त किया 45 हजार का गुटखा
कार्रवाई एलसीबी ने जब्त किया 45 हजार का गुटखा
डिजिटल डेस्क, अकोला। नीमवाड़ी स्थित नानक नगर परिसर में एक किराए के मकान में प्रतिबंधित गुटखा,सुगंधित तंबाकू की अवैध बिक्री के अलावा इकट्ठा कर रखी जाने की गुप्त सूचना पर स्थानीय अपराध शाखा के दल ने सम्बन्धित घर पर छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में किराए के एक मकान से चबाने वाली तंबाकू के 316 पैकेट जिसकी कीमत 2136 रूपए, वाह पान मसाला के 195 बड़े पाऊच जिसकी कीमत 35 हजार 400 रूपए, विमल पान मसाला के 17 पाऊच जिसकी कीमत 3366 रूपए तथा छोटे पाऊच में रखी तंबाकू कीमत 440 रूपए जबकि नजर गुटखे के 11 पाऊच कीमत 2200 रूपए, बीएचआर खानदानी तंबाकू के 20 पाऊच कीमत 600 रूपए, एक्सएल जीरो वन जाफरानी जर्दा के 6 पैकेट कीमत 125 रूपए मिलाकर 44,274 रूपए मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा, सुगंधित तंबाकू जब्त किया गया। इस संदर्भ में यशवंत उर्फ बंटी लोचनपुरी गोस्वामी के खिलाफ धारा 188,272,273,328 उपधारा 26(2/4) 27(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एलसीबी निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश गावंडे, उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, एएसआई गोपीलाल मावले, हेका प्रमोद डोईफोडे, नायक पुलिस शंकर डाबेराव, सिपाही मनोज नागमते, आकाश मानकर, एलपीसी सपना काशिद के दल ने की।