पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 25 हजार किसानों के केवाईसी पेंडिंग
अकोला पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 25 हजार किसानों के केवाईसी पेंडिंग
डिजिटल डेस्क, अकोला. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अकोला जिले के 2 लाख 04 हजार किसानों ने पीएम किसान पोर्टल पर पंजीयन कराया है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों के बैंक खातों में हर साल तीन चरणों में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि केंद्रशासन की ओर से जमा की जा रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई केवाईसी कराना आवश्यक है। किन्तु अकोला जिले के 25 हजार के करीब किसान लाभार्थियों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है। जिस कारण लाभ की राशि मिलने में पात्र किसानों को परेशानी आ सकती है। इसलिए जिन पात्र किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है वह तत्काल ई-केवाईसी करें ताकी उन्हें योजना का लाभ आसानी से मिल सके। जल्द ई-केवाईसी कराने का आवाहन किसानों से जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।
नवंबर के अंत तक शतप्रतिशत होगी ई केवाईसी
जिले के 25 हजार के करीब किसानों के ई-केवाईसी अब तक बाकी है। ऐसे पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करानेवाले पात्र किसान अपना आधार कार्ड साथ ले जाकर ‘आपले सरकार सेवा’ केंद्र व सेतु पर जाकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर के अंत तक जिले के शतप्रतिशत किसनों की ई-केवाईसी हो जाएगी।