कटनी, गुना व अनूपपुर से दस्तयाब हुईं जिले से अगवा नाबालिग लड़कियां

शहडोल कटनी, गुना व अनूपपुर से दस्तयाब हुईं जिले से अगवा नाबालिग लड़कियां

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-09 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा हुईं 3 नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब कर पुलिस ने परिजनों की मुस्कान लौटाई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत धनपुरी पुलिस ने 4 घंटे में अनूपपुर से, कोतवाली पुलिस ने 6 घंटे में कटनी से जबकि जैतपुर पुलिस ने गुना से बालिकाओं को दस्तयाब किया है। नाबालिगों को तलाशने में सायबर सेल की भूमिका अहम रही। थाना जैतपुर क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के अपहृत हो जाने की सूचना पर धारा 363 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण में आये तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिग को ग्राम मगरौड़ा थाना फतेहपुर जिला गुना से दस्तयाब किया गया। इसी प्रकार 7 फरवरी की रात्रि थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नाबालिका के घर से कुछ राशि लेकर गायब होने की सूचना दर्ज कराई गई। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता प्राप्त कर 6 घंटे में नाबालिग को कटनी से दस्तयाब किया गया। वहीं 7 फरवरी को ही थाना धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग के अपहृत हो जाने की सूचना पर घटना के 4 घंटे में अनूपपुर से दस्तयाब कर लिया गया। 
 

Tags:    

Similar News