सुसाइट नोट में लिखा इसने प्रेम में दिया धोखा, यही मेरी मौत की जिम्मेदार

कथित प्रेमिका के घर के सामने युवक ने लगाई फांसी सुसाइट नोट में लिखा इसने प्रेम में दिया धोखा, यही मेरी मौत की जिम्मेदार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-10 08:48 GMT
सुसाइट नोट में लिखा इसने प्रेम में दिया धोखा, यही मेरी मौत की जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क शहडोल । कोतवाली अंतर्गत बाणगंगा रोड के पास गुरुवार की दरमियानी रात युवक ने एक महिला के घर के दरवाजे के ठीक सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइट नोट मिला है, जिसमें उस महिला के नाम का उल्ल्लेख है जिसके घर के सामने उसने फांसी लगाई। अपनी मौत का कारण उसने उसी महिला को बताया। पुलिस की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद गर्ग 39 वर्ष निवासी ग्राम पिपरतरा थाना बुढ़ार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बाणगंगा बायपास मार्ग अंचल परिसर के बगल में एक महिला किराए से रहती है। घर के दरवाजे के सामने सुरेंद्र गर्ग की लाश फांसी पर झूलती पाई गई। गुरुवार की सुबह लोगों ने घर के बाहर फांसी में झूल रहे एक व्यक्ति को देख कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के पास सोसाइट नोट मिला। जिसमें उसने अपनी मौत का कारण महिला को बताया है। मृतक के हाथ पर भी यही लिखा हुआ पाया गया। पत्र में है कि उसकी मौत का कारण यही महिला प्रेमिका है। इसने मुझे प्रेम में धोखा दिया है। बताया गया है कि मृतक व महिला दोनों शादी शुदा है। युवक शहडोल में रहकर कोई प्रायवेट जॉब में था। दूसरे मोहल्ले मेें किराए से रहता था। कोतवाली टीआई रत्नांबर शुक्ला का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News