आईपीएल सट्टे का मास्टर माइंड ढ़ाई महीने बाद पुलिस के हत्थे चढा
सतना आईपीएल सट्टे का मास्टर माइंड ढ़ाई महीने बाद पुलिस के हत्थे चढा
डिजिटल डेस्क, सतना। आईपीएल की सट्टेबाजी में लिप्त रहे 5 हजार के इनामी जय जिवानी पुत्र माधवदास 30 वर्ष, निवासी सिंधी कैम्प, थाना कोलगवां, को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि बीते 18 अप्रैल को कामताटोला में दबिश देकर प्रॉपर्टी डीलर दीपक कुशवाहा और उसके एक साथी को आईपीएल के मैचों में सट्टा बुक करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। आरोपी ने कई लोगों से सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पकर सट्टे में लगाए थे, उनके कब्जे से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत 11 लाख का सामान जब्त किया गया था। पूछताछ में दीपक ने जय जिवानी से लाइन लेकर सट्टा लगाने का खुलासा किया था, मगर तब आरोपी जय फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। ढ़ाई महीने बाद पकड़ में आए आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।