बुढ़ार तहसील में तहसीलदार के सामने युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
जमीन विवाद का नहीं हो रहा था निराकरण बुढ़ार तहसील में तहसीलदार के सामने युवक ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क शहडोल । बुढ़ार तहसील कार्यालय में तहसीलदार के सामने ही एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि उसका पड़ोसी के साथ कोई जमीन का विवाद था, इसके निराकरण के लिए वह तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। सुनवाई नहीं होने के कारण उसने ऐसा कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के वार्ड नं 2 पंचवटी मोहल्ला निवासी अज्जू प्रजापति पिता काजू प्रजापति अपनी शिकायत लेकर तहसील कार्यालय आया था। वह तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे को मौके पर ले जाने के लिए कहा रहा था, लेकिन जब तहसीलदार ने मामला टाल दिया तो उसे तहसील परिसर में तहसीलदार के सामने ही जहर का सेवन कर लिया। देखते ही देखते उसकी हालत बिगडऩे लगी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
शासकीय कार्य मेें बाधा का दर्ज होगा प्रकरण
इस संबंध में तहसीलदार मीनाक्षी बंजारे का कहना है कि वह मेरे पास आया था और कहीं जमीन दिखाने के लिए जाने को कह रहा था। उसकी जमीन के पास कोई निर्माण कर रहा था। उस समय टीएल की बैठक चल रही थी। इसी बीच उसने जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति ने स्वयं शासकीय जमीन पर कब्जा करके मकान बनाया है। उसके पड़ोस में जिसकी पट्टे की जमीन है, उसके निर्माण करने से इसको आपत्ति है। जबकि दूसरे पक्ष की जमीन सीमांकनशुदा है। जबकि जहर खाने वाले के खिलाफ शासकीय भूमि पर कब्जा करने का प्रकरण चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जहर खाने वाले खिलाफ आत्महत्या के प्रयास और शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है।