यदि आप से काम नहीं हो पा रहा है तो आप छुट्टी ले लें, पालकमंत्री जीएमसी की अधिष्ठाता पर बिफरे

लापरवाही यदि आप से काम नहीं हो पा रहा है तो आप छुट्टी ले लें, पालकमंत्री जीएमसी की अधिष्ठाता पर बिफरे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-10 10:44 GMT
यदि आप से काम नहीं हो पा रहा है तो आप छुट्टी ले लें, पालकमंत्री जीएमसी की अधिष्ठाता पर बिफरे

डिजिटल डेस्क, अकोला। स्थानीय शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के दिव्यांग बोर्ड से दिव्यांगों को प्रमाणपत्र देने में विलंब हो रहा है जिसके चलते दिव्यांगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अनेक माह से हो रही असुविधा को अधिष्ठाता डा मीनाक्षी गजभिये अब तक हल नहीं कर पाई जिस पर पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू ने तीव्र नाराजगी जताते हुए कह दिया कि यदि आप से काम नहीं हो पा रहा है तो अाप छूट्टी ले लें। जिस पर डा गजभिये ने उत्तर दिया कि मैं जल्द इस समस्या को खत्म करने का प्रयास करुंगी। राज्यमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु कडू मंगलवार को अकोला दौरे पर थे। उन्होंने दोपहर को जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में दिप्यांग कल्याण व स्वयंरोजगार को लेकर समीक्षा बैठक ली। जिला परिषद के समाज कल्याण अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांग सर्वेक्षण पूरा होने की बात कहते हुए पावर प्वाईंट प्रिजेंटेशन दिखाया।

{चिकित्सकों की कमी से दिव्यांगों को परेशानी
दिव्यांग कल्याण समीक्षा बैठक में एक दिव्यांग ने शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में दिव्यांग प्रमाणपत्र मिलने में विलंब होने की शिकायत की। अस्थिव्यंग विभाग में दिव्यांगों की जांच करने के लिए एक ही डाक्टर है। जिस कारण प्रमाणपत्र पाने के लिए माह भर तक रुकना पड़ता है। इसी के साथ बेरा टेक्नीशियन न होने से भी विलंब होने की शिकायत की। इस पर पालकमंत्री बच्चु कडू ने अधिष्ठाता डा मीनाक्षी गजभिये को निजी चिकित्सक नियुक्त करने के आदेश दिए साथ ही अधिष्ठाता पद की जवाबदारी योग्य तरीके से सम्हालना नहीं हो रही होगी तो अवकाश पर जाने को भी कह दिया।

प्रकल्प रिपोर्ट तैयार करें 

जिले में दिव्यांग शिशु न जन्में इसके लिए प्रकल्प रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश पालकमंत्री बच्चू कडू ने बैठक में आरोग्य विभाग के अधिकारियों को दिए। जिले में दो वर्ष केवल दिव्यांग कल्याण के काम करने का लक्ष्य शासकीय अधिकारी अपने सामने रखें व जिले का नाम राज्य स्तर पर पहुंचाएं यह भी पालकमंत्री ने बैठक में कहा।

दिव्यांग कल्याण भवन का शुभारंभ शिवजयंती पर

जिले के दिप्यांगों को आनेवाली परेशानियों का निपटारा जल्द से जल्द हो इसके लिए जिले में दिव्यांग कल्याण भवन तैयार किया जाएगा। जिसका उद्घाटन शिवजयंति अर्थात 19 फरवरी को किया जाएगा। स्थायी भवन के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी ऐसी घोषणा पालकमंत्री बच्चु कडू ने की। साथ ही दिव्यांगों की परेशानियां दूर करने के लिए हर तहसील में एक शासकीय कर्मचारी की नियुक्ति करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। दिव्यांगों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था व जिले के दि32 दिव्यांगों के गुट स्थापित करने के लिए यंत्रणा काम पर लग जाए ऐसे भी निर्देश दिए।

जिसमें दिव्यांगों को स्थिति, संख्या, जैन्डर, उन्हें शासन की ओर से मिल रही सुविधाएं, तथा जो सुविधाएं नहीं मिल रही उसकी जानकारी दी। इस पर पालकमंत्री बच्चु कडू ने सूचनाएं दी व दिव्यांग कल्याण के जिले जिले में महत्वकांक्षी योजनाएं चलाने के लिए सभी शासकीय यंत्रणाओं को प्रयत्न करने का आवाहन किया। इस बैठक में पालकमंत्री बच्चु कडू के अलावा जिलाधिकारी नीमा अरोरा, जिला परिषद के सीईओ सौरभ कटियार, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा संजय खड़से, पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर समेत विविध शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Tags:    

Similar News