कुपटा इलाके में आंधी-तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ ज़ोरदार बारिश

ओलावृष्टि कुपटा इलाके में आंधी-तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ ज़ोरदार बारिश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-12 12:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कुपटा। शनिवार 10 सितम्बर की रात्रि को 9 से 9.30 बजे के दौरान ग्राम कुपटा समेत खुर्द, चोंढी परिसर में अचानक बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट व आंधी-तूफान के साथ ज़ोरदार बारिश शुरु हो गई। बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस दौरान इतनी तेज़ हवा चल रही थी कि लोगों के घरों के टिनपत्र उड़ गए तथा कहीं पर वृक्ष भी धराशाई हो गए। बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज़ थी, मानों ऐसा लग रहा था जैसे पास ही बिजली गिरी हो। आंधी-तूफान के कारण दारव्हा मार्ग की समीपस्थ बस्ती के पेड़ विद्युत तार पर गिरने से विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई। इसी प्रकार ग्राम कुपटा के विद्युत पोल पर भी तार टूट गए। इसके अलावा बस स्टाप के समीपस्थ टावर लाइट पर बड़ा पटाखा फूटने जैसी आवाज़ हुई और इस टावर लाइट का कुछ इलेक्ट्रिकल हिस्सा जलकर नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया। इस लाइट टावर पर गाज गिरने की बात कही जा रही है। ग्राम समेत परिसर में हुई ओलावृष्टि से कपास फसल के फूल, पत्तियां और नए बोंड ज़मीन पर गिरने की जानकारी किसानों द्वारा दी गई। केवल 15 से 20 मिनट तक जारी रहे इस प्राकृतिक कहर से जनता में एक प्रकार से दहशत का माहौल निर्माण हो गया।

Tags:    

Similar News