प्रशिक्षु छात्रों के हाथों में आरोग्य सेवा
अकोला प्रशिक्षु छात्रों के हाथों में आरोग्य सेवा
डिजिटल डेस्क, अकोला। कांट्रैक्ट पर नियुक्ति के विरोध समेत अन्य प्रलंबित मांगों को लेकर सर्वोपचार अस्पताल की परिचारिकाओं ने गुरुवार 26 मई से बेमियादी कामबंद आंदोलन आरंभ कर दिया है। आंदोलन में सर्वोपचार अस्पताल की 227 परिचारिकाएं व ब्रदर्स सहभागी हुए है। परिचारिकाओं के आंदोलन कर असर मरीज पर न पड़े इसके लिए सर्वोपचार अस्पताल की मरीज सेवा का संपूर्ण भार पाठ्यक्रमों के छात्रों के हाथों में सौंपा गया है। जिस कारण मरीजसेवा में रुकावट तो पैदा नहीं होगी किन्तु प्रशिक्षु छात्रों पर आरोग्य का भार रहेगा। महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संगठन की ओर से विगत तीन दिनों से राज्य व्यापी आंदोलन शुरु है। मात्र शासन ने सकारात्मक प्रतिसाद नहीं दिया। जिस कारण गुरुवार से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय तथा सर्वोपचार अस्पताल की परिचारिकाओं ने बेमियादी कामबंद आंदोलन की शुरुआत की है। परिचारिका संगठन शासन की नीति का विरोध जता रही है। उसी के साथ पद भर्ती कांट्रैक्ट बेस पर न करते हुए सीधे नियमित भर्ती प्रक्रिया चलाने की मांग भी संगठन की ओर से की गई है। इस दरमियान परिचारिका पाठ्यक्रम के छात्रों ने मरीज सेवा का जिम्मा उठाया है। परिणामस्वरुप सर्वाेपचार में फिलहाल नियमित रुप से मरीज सेवा चलने की तस्वीर जनरल वार्डेां में नजर आ रही है। इसके लिए शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के छात्रों के साथ साथ अन्य 4 निजी नर्सिंग महाविद्यालयों के छात्रों की मदद ली जा रही है।
दिन भर में एक भी शल्यक्रिया नहीं
परिचारिकाओं के काम बंद आंदोलन के दरमियान अन्य वार्डेां में मरीज सेवा नियमित रुप से शुरु रही। हालांकि शल्यक्रिया विभाग मात्र प्रभावित होने मंजर सामने आ रहा है। सर्वोपचार अस्पताल में शल्यक्रिया विभाग है। जिसमें हर रोज 25 से 30 शल्यक्रियाएं होती है। मात्र गुरुवार को परिचारिकाओं के काम बंद से एक भी शल्यक्रिया नहीं होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
62 परिचारिकाएं अवकाश पर
बेमियादी काम बंद आंदोलन से पूर्व सर्वोपचार अस्पताल की 62 परिचारिकाएं अवकाश पर गई है। इन कर्मचारियों को शुक्रवार 27 मई तक सेवा में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार जो कर्मचारी मरीज सेवा में उपस्थित नहीं रहेगे वह आंदोलन में सहभागी समझे जाएगे। ऐसा अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट रुप से कहा है।
ऐसी है स्थिति
कुल कर्मचारी 298
अवकाश पर कर्मचारी 62
आंदोलन में सहभागी 227
उपस्थित 06
अनुपस्थित 03
सेवा में छात्र 381