आर्थिक संकट से घिरी कृषि मंडी
अनुदान की राशि नहीं मिली आर्थिक संकट से घिरी कृषि मंडी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज बाजार समिति (कृउबास) को दिया जानेवाला करोड़ों रुपए का अनुदान रोक दिए जाने के कारण बाजार समिति आर्थिक संकट सामना कर रही हैं। ऐसे में गोंदिया जिले के आमगांव कृषि उपज बाजार समिति पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही है। ऐसे में सरकार की ओर से वर्ष 2015-16 से धान गोदाम का किराया लगभग 36 लाख 18 हजार रुपए तथा धान पर सेस के रूप में दिया जानेवाला 2 करोड़ 88 लाख 55 हजार रुपए का अनुदान अब तक मंजूर नहीं किया गया है। सरकार की ओर से अनुदान मंजूर न होने के कारण बाजार समिति का आर्थिक बजट लड़खड़ा गया है। वहीं कार्यालयीन खर्च व कर्मचारियों के वेतन को लेकर समिति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्याओं के चलते बाजार समिति के संचालक मंडल ने शासन से तत्काल अनुदान मंजूर कर अनुदान की राशि आवंटित किए जाने की मांग की है।
पांच वर्ष से कर रहे हैं प्रतीक्षा
केशवराव मानकर, सभापति, कृउबास, आमगांव के मुताबिक बाजार समिति द्वारा जिला मार्केटिंग फेडरेशन से रुका हुआ अनुदान दिए जाने की मांग की गई है। किंतु शासन की ओर से अब तक फेडरेशन को अनुदान की राशि नहीं मिलने के कारण बाजार समिति को 5 वर्ष से प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। वहीं बाजार समिति का आर्थिक बजट लड़खड़ा गया है। ऐसे में शासन द्वारा तत्काल अनुदान मंजूर कर बाजार समिति का अस्तित्व बचाना चाहिए।