अधिकृत बिजली कनेक्शन लें, दुर्घटना से बचें

अकोला अधिकृत बिजली कनेक्शन लें, दुर्घटना से बचें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 11:43 GMT
अधिकृत बिजली कनेक्शन लें, दुर्घटना से बचें

डिजिटल डेस्क, अकोला. सार्वजनिक गणेश उत्सव व नवरात्र उत्सव मंडलों के लिए रियायती दरों से अस्थायी तौर पर अधिकृत बिजली कनेक्शन की व्यवस्था महावितरण की ओर से की गई है। उत्सव मंडल आकर्षक झांकियां, पंडाल, रोशनी के लिए बिजली कनेक्शन लेते है। इस दौरान अधिकृत कनेक्शन लेकर आवश्यक उपाययोजनाएं करे और दुर्घटना से बचे, ऐसी अपील महावितरण की ओर से की गई है। गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक मनाया जा रहा है। महावितरण की ओर से गणेश उत्सव मंडलों को घरेलू ग्राहकों की तरह प्रति यूनिट दर लगाए जाएंगे। 100 यूनिट के लिए 4 रूपए 71 पैसे प्रति यूनिट दर निश्चित किए गए है। उसी प्रकार 101 से 300 यूनिट के लिए 8 रूपए 69 पैसे प्रति यूनिट, 301 से 500 यूनिट के लिए प्रति यूनिट 11 रूपए 72 पैसे दर रहेंगे। वहीं 500 यूनिट से अधिक दरों के लिए 13 रूपए 21 पैसे दर से बिजली दी जाएगी। रियायती दर लागू होने पर कई गणेशोत्सव मंडल अधिकृत बिजली कनेक्शन नहीं लेते। घरेलू या अन्य तरीकों से बिजली कनेक्शन लेने पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इन दुर्घटनाओं को टालने के लिए महावितरण की ओर से अनधिकृत बिजली कनेक्शनों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह करें उपाययोजनाए
गणेशोत्सव के दौरान बारिश की संभावना होने से गणेश मंडल संभावित खतरों को टालने आवश्यक उपाययोजनाएं करे। पंडाल व रोशनी की व्यवस्था अधिकृत विद्युत ठेकेदार से करवाए। बिजली व्यवस्था की अर्थिंग सही ढंग से हुई या नहीं इसकी पड़ताल कर ले, वायर का इन्सुलेशन खराब होने पर वायर्स से पंडाल या गीली चीजों में विद्युत प्रवाह आ सकता है। अखंड वायर का ही इस्तेमाल करे, वायर जोड़ने का काम पड़ने पर योग्य क्षमता के इन्सुलेशन टेप का इस्तेमाल करे। स्वीचबोर्ड के पीछे प्लायवुड या लकड़ी की मेज है या नहीं इसकी पड़ताल करे। पंडाल बिजली तारों व डीपी से दूर खड़े करे।

Tags:    

Similar News