पकड़े डकैती की मंशा रखने वाले चार आरोपी, हथियारों से थे लैस

कार्रवाई पकड़े डकैती की मंशा रखने वाले चार आरोपी, हथियारों से थे लैस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-24 12:21 GMT
पकड़े डकैती की मंशा रखने वाले चार आरोपी, हथियारों से थे लैस

डिजिटल डेस्क, अकोला। शहर के भीड़ भरे इलाके चांदेकर चौक के समीप बैंक आफ इंडिया के पास सशस्त्र डकैती की वारदात का प्लान बना रहे चार हिस्ट्री शिटर अपराधियों को जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने मंगलवार दोपहर को जा दबोचा। चारों अपराधी पुलिस के रिकार्ड में अलग अलग अपराधों के तहत दर्ज हैं। और इन पर मामले चल रहे हैं। विशेष पुलिस दल के प्रमुख विलास पाटील को जानकारी मिली की दोपहर के समय स्थानीय बैंक आफ इंडिया के समीप अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में कुछ लोग बैठे हुए है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार गिरफ्तार आरोपियों की महिला सहयोगी का नाम ममता अनिल गवारगुरु (35) है जो अकोट फैल की निवासी है इसके खिलाफ पिस्तौल रिवाल्वर कारतूस के साथ डकैती की सशस्त्र तैयारी करने तथा औजार रखने का मामला दर्ज किया गया है।  पकड़े गए चारों के खिलाफ शहर में मारपीट, जबरन चोरी, सेंधमारी जैसे 22 अपराध अलग अलग पुलिस थानों में दर्ज है। लिहाजा उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 के तहत सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान पकड़े गए शातीर आरोपियों के कुछ साथी सर्वोपचार अस्पताल परिसर में भी हो सकते हैं यह जानकारी पुलिस को मिली जिससे इस परिसर में भी पुलिस ने सर्च मुहिम चलाई। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए संभावित वारदात को रोका यह कहा जा सकता है।

खबर मिलने के बाद तत्काल उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर दौड लगा दी। पुलिस ने यहां से चार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक बैठे चारों को गिरफ्तार किया। उनके पास दो लोहे के रिवाल्वर सदृश्य दिखाई देने वाले आग्नेयास्त्र, लोहे के कट्टे जिसमें 6 जीवीत कारतूस, दस प्राण घातक औजार जिसमें 4 तलवारें, काेयता, छूरे, चाकू, भाला, लोहे की रॉड, दो कत्ते, फाइटर साथ में नाइलॉन की रस्सी, मिर्च पाऊडर आदि खतरनाक सामग्री से लैस चारों किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे यह अनुमान पुलिस ने लगाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ एक महिला भी थी जो भीड़ का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गई। चार शातीर आरोपियों में दीपक रामू अंभोरे (40) मुल्लानी चौक खदान, नितेश महादेव वाकोडे (44) रमाबाई आंबेडकर नगर , शुभम संजय गवई (20) इराणी झोपडपट्टी, एचडीएफसी बैंक के सामने रहने वाला अनिल दादाराव भालेराव (22) का समावेश है। विशेष पुलिस दल ने चारों को रंगे हाथ उपरोक्त औजारों के साथ गिरफ्तार किया है। 

 

Tags:    

Similar News