गोडाउन से चावल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

गोंदिया गोडाउन से चावल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-26 14:42 GMT
गोडाउन से चावल चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में इनदिनों चावल चोर गिरोह सक्रिय है। इस बीच गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के थानेदार सचिन म्हैत्रे की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति टिप्पर वाहन क्रमांक एमएच 35-एजे-1071 में चोरी का चावल गोंदिया से गोरेगांव की ओर लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फूडलंेड होटल,ढीमरटोली मंे नाकाबंदी कर गोंदिया से गोरेगांव की ओर आ रहे संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच में टिप्पर वाहन में 1 लाख 85 हजार रुपए कीमत के 50 किलाे वजन के 185 कट्टे चावल पाए गए। टिप्पर में रखे माल की जांच करनेे पर उन बोरियों पर डीसीपीएस स्कीम डीएमओ गोंदिया, लाट नंबर 18, जय बम्लेश्वरी राइस मिल, फूलचुर गोंदिया, महाराष्ट्र शासन लिखा था। जिसके चलते पुलिस ने 185 कट्‌टे चावल, टिप्पर क्रमांक एमएच 35-एजे-1071 समेत लगभग 11 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम कुरहाडी निवासी मनीष महेंद्र शेंडे (30), ग्राम मुंडीपार निवासी सुधीर सहारे(35), ग्राम मिलटोली निवासी संजय डोमडे व ग्राम ढीमरटोली निवासी धर्मेंद्र मारबदे के खिलाफ गांेदिया ग्रामीण पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 23 अप्रैल की रात 12.30 बजे के दौरान की गई। बताया जाता है कि आरोपियों ने बम्लेश्वरी गोडाउन ढीमरटोली से शासकीय चावल चोरी किया था।

इस संबंध में पुलिस सूत्रांे से मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल की रात 11.10 बजे के दौरान थानेदार सचिन म्हैत्रे को गुप्त जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति टिप्पर क्रमांक एमएच 35-एजे-1071 में चोरी का चावल गोंदिया से गोरेगांव की ओर लेकर जा रहे हंै। जानकारी के आधार पर ग्रामीण पुलिस की टीम ने फूडलेंड होटल, ढीमरटोली परिसर में नाकाबंदी कर गोंदिया से गोरेगांव की ओर आ रहे संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान वाहन के पिछले हिस्से में कुल 11 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। वाहन चालक मुंडीपार निवासी सुधीर शहारे से टिप्पर मंे भरे माल के बारे मंे पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि टिप्पर के डाले में चावल भरा हुआ है और वह चावल वाहन के केबिन में बैठे धर्मेंद्र मारबदे की मदद से चुराकर मुंडीपार ले जाया जा रहा है। टिप्पर के पिछले हिस्से में माल पर बैठे लाेग मजदूर होने की बात कहीं। बताया कि बम्लेश्वरी गोडाउन मिलटोली के संजय डोमडे एवं धर्मेंद्र मारबदे की मदद से गोडाउन में रखे 50 किलो वजन के 185 चावल के कट्टे चुराए हंै। 

टिप्पर में रखे माल की जांच करनेे पर उन बोरियों पर डीसीपीएस स्कीम डीएमओ गोंदिया, लाट नंबर 18, जय बम्लेश्वरी राइस मिल, फूलचुर गोंदिया, महाराष्ट्र शासन आदि लिखा होने के कारण उपरोक्त माल शासकीय योजना का होने की बात सामने आयी है। जिसके चलते पुलिस ने उक्त माल जब्त किया। इस मामले में ग्रामीण पुलिस थाने में उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 380, 381, 34 के तहत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन म्हैत्रे कर रहे हैं
 

Tags:    

Similar News