वन विभाग ने ताड़गांव की शासकीय जमीन का हटाया अतिक्रमण
गोंदिया वन विभाग ने ताड़गांव की शासकीय जमीन का हटाया अतिक्रमण
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तहसील में शासकीय जगह पर अतिक्रमण करने का प्रमाण काफी बढ़ गया है। इसी तरह वन विभाग के जमीन पर किए गए अतिक्रमण के विभाग ने कार्रवाई अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत शनिवार, 1 जनवरी को तहसील के ताड़गांव वन परिक्षेत्र के अितक्रमण को हटाया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से अतिक्रमण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी सहवन क्षेत्र अंतर्गत संरक्षित वन कक्ष क्रमांक 789 ताड़गांव/राजीव नगर से सटे वन विभाग के गश्त टीम को शासकीय जगह पर अतिक्रमित झोपड़ा नजर आया। वन परिक्षेत्र अधिकारी बी.टी. दुर्गे के नेतृत्व में पुलिस पटेल अभिजीत नाकाड़े, उपसरपंच दामोदर शहारे की उपस्थिति में शासकीय जगह पर अतिक्रमण कर झोपड़ा निर्माण करनेवाले आरोपी की तलाश शुरू की गई। लेकिन प्रत्यक्ष में कोई भी आरोपी अथवा संदिग्ध नजर नहीं आया। शासकीय जगह पर अतिक्रमण करना यह भारतीय वन अधिनियम 1927, वन संवर्धन अधिनियम 1980, जैवविविधता अधिनियम 2002 का उल्लंघन है। इस अधिनियम के अनुसार शासकीय जगह पर अतिक्रमण करनेवाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उक्त अतिक्रमण को हटाया गया। इस समय झोपड़ी बनाने के लिए उपयोग में लाई गई सामग्री को वन विभाग ने जब्त कर लिया है। मौके पर महिला वन रक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।