एसबीआई की शाखा में जबरन चोरी का प्रयास विफल, नहीं सुरक्षा व्यवस्था

भगवान भरोसे एटीएम एसबीआई की शाखा में जबरन चोरी का प्रयास विफल, नहीं सुरक्षा व्यवस्था

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-29 11:19 GMT
एसबीआई की शाखा में जबरन चोरी का प्रयास विफल, नहीं सुरक्षा व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, अकोला। डा पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने जबरन चोरी का प्रयास किया। लेकिन आरोपी अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए। सोमवार की सुबह बैंक में अधिकारी तथा कर्मचारी पहुंचने पर घटना उजागर हुई। बैंक प्रशासन ने इस वारदात की जानकारी पुलिस विभाग के अधिकारियों को देते ही हड़कम्प मच गया। बैंक का अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ, एलसीबी के अलावा एमआईडीसी पुलिस थाने के अधिकारियों के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्कॉड का दल घटना स्थल का जायजा लिया। 

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा
एसबीआई की शाखा में जबरन चोरी के प्रयास की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, शहर उपविभागीय पुलिस अधिकारी, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, नितिन चव्हाण, महेश गावंडे, एमआइडीसी पुलिस थाना निरीक्षक विजय चव्हाण समेत फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्कॉड का दल घटना स्थल पर पहुंच गए थे। 

आरोपियों की तलाश जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में अज्ञात आरोपियों ने जिस तरह जबरन प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया उससे स्पष्ट है कि उन्होंने बैंक के कामकाज तथा सुरक्षा प्रणाली की पूरी जानकारी संग्रहित की थी। चोर अपनी मंशा में असफल होने के पश्चात वहां पर लगाए गए सीसीटीवी के डीवीआर निकालकर साथ ले गए तथा सुरक्षा तारों को भी ध्वस्त कर दिया है।

पीछे के दरवाजे से किया प्रवेश 
सोमवार की सुबह बैंक पहुंचे अधिकारी तथा कर्मचारी के हाथ पैर उस समय फूल गए जब उन्हें बैंक के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। बैंक की जांच करने पर ज्ञात हुआ अज्ञात आरोपियों ने बैँक के लॉकर को तोड़ने का असफल प्रयास किया। लेकिन लॉकर मजबूत होने के कारण वे अपनी मंशा में सफल नहीं हो पाए। 

बैंक में नहीं सुरक्षा रक्षक 
पुलिस जनसंपर्क अधिकारी संतोष महल्ले से बात करने पर उन्होंने जानकारी दी कि बैंक में किसी भी तरह का कोई सुरक्षा कर्मचारी तैनात नहीं है। इस संदर्भ में कई बैंक व्यवस्थापन को कई बार पत्र देकर सुरक्षा रक्षक तैनात करने के लिए कहा गया है। लेकिन वे पत्रों की ओर अनदेखी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News