फ्लैग मार्च: तीन घंटे तक दलबल के साथ शहर में घूमे कलेक्टर-एसपी
सतना फ्लैग मार्च: तीन घंटे तक दलबल के साथ शहर में घूमे कलेक्टर-एसपी
डिजिटल डेस्क, सतना। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने सोमवार शाम को दलबल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। तकरीबन 7 बजे अमौधा स्थित सिविल लाइन थाना परिसर से प्रारंभ हुआ मार्च पतेरी, कोठी तिराहा, गढिय़ाटोला, बगहा से सिविल लाइन चौक, राजेन्द्र नगर, खूंथी, धवारी, प्रेमनगर, अग्रसेन चौक, गौशाला, डालीबाबा, नजीराबाद से बजरहा टोला, स्टेशन रोड, अस्पताल चौक, जगतदेव तालाब मार्ग, कृष्णनगर, सेमरिया चौक से कोलगवां, सिंधी कैम्प, नईबस्ती होते हुए गहरानाला पहुंचा, जहां से वापस सेमरिया चौक, बस स्टैंड, सर्किट हाउस होते हुए सिविल लाइन में समाप्त हुआ।
सख्ती और समझाइश —-
मतदान से 48 घंटे पहले शहर में किए गए फ्लैग मार्च के जरिए अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही अपराधियों और असामाजिक तत्वों के बीच यह संदेश देने का प्रयास किया कि यदि किसी ने भी गड़बड़ी करने अथवा उपद्रव किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, तो आमजन को निर्भिक होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। पूरे फ्लैग मार्च की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई।
ये रहे शामिल —-
तीन घंटे चले फ्लैग मार्च में कलेक्टर और एसपी के साथ जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित राव, नगर निगम आयुक्त राजेश शाही, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन, एसडीएम सिटी नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर सुरेश जादव, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी, अजाक टीआई रीता त्रिपाठी, सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय और कोलगवां टीआई देवेन्द्र सिंह चौहान दलबल के साथ शामिल रहे।