अकोला में कोरोना से पहली मौत, 12 का उपचार जारी
अकोला में कोरोना से पहली मौत, 12 का उपचार जारी
डिजिटल डेस्क, अकोला। सर्वोपचार अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए आए एक 45 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। वैद्यकीय जांच में मृतक व्यक्ति कोरोना का पाजिटिव पाया गया। जिस कारण मृतक के परिसर में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। अब इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोग व परिवारवालों की वैद्यकीय जांच की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के 45 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिस कारण मृतक के परिवारवालों ने उसे सोमवार 13 अप्रैल को उपचार के लिए जिला सर्वाेपचार अस्पताल में दाखिल कराया। पहले अपघात कक्ष में उक्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गईं। इससे पूर्व सतर्कता के रुप में मृतक के गले से कुछ सैम्पल लिए गए थे। जिसकी जांच करने पर मंगलवार को खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति कोराना वायरस की चपेट में था। अब मृतक के संपर्क में आए लोगों की जांच करने उन्हें अस्पताल में लाया गया है।
मधुमेह, उच्च रक्तचाप से था ग्रस्त
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मृतक मधुमेह, उच्च रक्तचार जैसी बीमारी से ग्रस्त था। उसी के साथ उसे खांसी होने की जानकारी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालस प्रशासन की ओर से दी गई है।
संपर्क में आने वालों की तलाश
कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत होने से प्रशासन सतर्क हो गया है। अब मृतक के संपर्क में आनेवाले लोगों को खोजने में प्रशासन जुट गया है। जो भी लोग इसके संपर्क में आए होंगे उनकी वैद्यकीय जांच की जाएगी। उसी के साथ मृतक के परिजनों की भी वैद्यकीय जांच करवाई जाएगी। यदि इनमें से कोई पाजिटिव पाया गया तो प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है।
मृतक के आवास परिसर में खौफ का माहौल
कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई मौत के बाद मृतक के आवास परिसर एवं मोहल्ले में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। उसी के साथ प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
12 पाजिटिव पर इलाज जारी
सर्वोपचार अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 12 कोरोना के पाजिटिव मरीजों पर इलाज चल रहा है। अब तक अकोला में बाधितों की संख्या 14 पहुंच गई है। इनमें से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। जबकि एक की मौत इस बीमारी से हो गई। शेष 12 लोगों का इलाज सर्वोपचार में चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।