झाड़ियों में लगी आग, मचा हड़कंप

झाड़ियों में लगी आग, मचा हड़कंप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-09 11:40 GMT
झाड़ियों में लगी आग, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क, शहडोल। रीवा रोड सर्किट हाउस के पास के सामने शनिवार दोपहर झाड़ियों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते कई पेड़ इसकी चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची नगर पालिका के फायर बिग्रेड की करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आग और भी भीषण रूप ले लेती। अग्रि हादसे में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। झाड़ियों में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लगी थी। देखते ही देखते यह फैलती चली गई। इस बीच कुछ खजूर के पेड़ भी इसकी चपेट में आ गए।

दो से तीन दिन से सुलग रही थी आग

बताया जाता है कि झाड़ियों में पिछले दो-तीन दिनों से आग लग रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में इसी तरह झाडिय़ों में लगी आग फैल गई थी और यहां मौजूद एक प्लास्टिक गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया था। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया था। आग आसपास के कुछ घरों में पहुंच गई थी। शनिवार को यहां झाडिय़ों में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लगी थी। देखते ही देखते यह फैलती चली गई। इस बीच कुछ खजूर के पेड़ भी इसकी चपेट में आ गए।

नपा भी कर रही लापरवाही

इसी तरह की लापरवाही नगर पालिका के स्वच्छता अमले द्वारा भी की जा रही है। कचरा उठाने से बचने के लिए कचरा समेट कर उसमें आग लगा दी जाती है। कचरा डंप करने से बचने के लिए यह किया जाता है, जबकि कचरा उठाने वाले वाहनों का ट्रिप उतना ही दर्ज किया जाता है। जगह-जगह इस तरह का काम किया जा रहा है। इस समय दिन में गर्म हवाएं चलती रहती हैं। कहीं पर भी आग भीषण रूप ले सकती है।

Tags:    

Similar News