बेटी की शादी के लिए बाइक खरीदने आए पिता के ५० हजार पार

 रीवा बेटी की शादी के लिए बाइक खरीदने आए पिता के ५० हजार पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-13 12:50 GMT
बेटी की शादी के लिए बाइक खरीदने आए पिता के ५० हजार पार

डिजिटल डेस्क,  रीवा। बेटी की शादी के लिए बाइक खरीदने गांव से रीवा आए पिता के ५० हजार रूपये पार हो गए। यह वारदात ऑटो में सवार जेबकतरों ने की है। पीडि़त द्वारा इस घटना की जानकारी समान थाना पुलिस को दी गई, जिसने तत्काल ही जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंदेह निवासी भीमसेन द्विवेदी की बेटी का विवाह होना है। जिसमें उन्हें अपने होने वाले दामाद को बाइक देनी है। इसलिए वे रविवार को बाइक खरीदने के लिए रीवा आए।  लेकिन ऑटो में सवार बदमाशों ने बड़े ही शातिराना अंदाज से उनके पचास हजार रूपये और एटीएम कार्ड पार कर दिए।
वाहन शो-रूम पहुंचने पर हुई जानकारी
गाड़ी खरीदने आए भीमसेन बरा स्थित वाहन शो-रूम ऑटो से गए।  ऑटो से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी जेब से रूपये पार हो गए। इस तरह वे अपनी बेटी की शादी के लिए बाइक नहीं ले पाए। 
पैंट की जेब में रखे थे रूपये
टीआई सुनील गुप्ता ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति के मुताबिक पैंट में आगे की जेब में रूपये रखे थे। इसके बावजूद रूपये निकल गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 
ऑटो में संभलकर बैठिए
ऑटो में यदि आप सवार हो रहे है तो संभलकर बैठिए। शहर में कई ऐसे ऑटो है, जिसमें चोर-उचक्के और जेबकतरे सक्रिय रहते हैं। पलक झपकते ही ये अपना काम कर जाते हैं।

Tags:    

Similar News