5424 किसानों का 68 करोड़ रूपये भुगतान बाकी, गेहूं खरीदी बंद
5424 किसानों का 68 करोड़ रूपये भुगतान बाकी, गेहूं खरीदी बंद
डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभाग में गेहूं खरीदी समाप्त होने के पांच दिन बाद भी हजारों किसानों को करोड़ों रुपये का भुगतान होना बाकी है। शासन के निर्देशानुसार किसानों को खरीदी केंद्र तक अपनी उपज पहुंचाने के 24 घंटे के भीतर भुगतान खातों तक पहुंच जाना चाहिए, लेकिन परिवहन की लेटलतीफी के कारण संभाग के तीनों जिलों के 5424 किसानों को भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि 25920 कुल पंजीकृत किसानों में से 17102 किसानों ने 61748.46 मीट्रिक टन गेहूं बेची है। इनमें से 11676 किसानों को 6685.99 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार 29 मई तक की स्थिति में 12414.7 मीट्रिक टन अनाज अभी भी खरीदी केंद्रों में पड़ा हुआ है। गौरतलब है कि भुगतान की संपूर्ण प्रक्रिया उपार्जन केंद्रों से उठाव होने के बाद गोदाम तक सुरक्षित पहुंच जाने के बाद होती है। लेकिन परिवहन कर्ताओं की हीलाहवाली किसानों के भुगतान में रोड़ा बनी हुई है।
जिलेवार यह है स्थिति
संभाग के तीनों जिलों को मिलाकर 12414.7 मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन होना बाकी है। जो कुल खरीदी का 20 प्रतिशत से अधिक है। सबसे ज्यादा परिवहन 4223 मीट्रिक टन शहडोल जिले में होना बाकी है। जिले के 2252 किसानों को भुगतान होना शेष है। वहीं अनूपपुर जिले में 780.15 मीट्रिक टन गेहूं अभी भी कें्रदों में पड़ा हुआ है। यहां पंजीकृत 1835 किसानों में से 857 ने उपज बेची और 509 को भुगतान हुआ। वहीं अनूपपुर जिले में 12871 किसानों ने 34059.51 मीट्रिक टन गेहूं बेची। इनमें से 6249 किसानों को भुगतान मिला। 7410.93 मीट्रिक टन गहूं का परिवहन होना बाकी है।परिवहन की हीलाहवाली भुगतान में रोड़ा है।
इनका कहना है
जिले में परिवहन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर परिवहन हो इसकी मानीटरिंग भी की जा रही है। जल्द ही परिवहन कराकर भुगतान कराया जाएगा।
एमएनएच खान, जिला आपूर्ति नियंत्रक शहडोल