अतिक्रमण निर्मूलन मुहिम जारी, फिर अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

वाड़ेगांव अतिक्रमण निर्मूलन मुहिम जारी, फिर अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-16 13:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वाड़ेगांव. बालापुर तहसील अंतर्गत आने वाले वाड़ेगांव में से पातूर – बालापुर मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चल रही है। मंगलवार को भी यह मुहिम जारी रही। संबंधित अधिकारियों की टिम की मौजुदगी में यह मुहिम चल रही है। इस मुहिम के चलते कुछ अतिक्रमणधारकों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया है तो कुछ अतिक्रमणों पर बुलडोजर बरसता हुआ नजर आया है। इस कार्रवाई के दरमियान पुलिस का बंदोबस्त भी चाकचौबंद रहा। सुप्रीम कोर्ट ने मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश सरकार को दिए। जिला कलेक्टर ने इस निर्देश को अमल में लाते हुए वाड़ेगांव में अतिक्रमण निर्मुलन मुहिम को चलाने के निर्देश राजस्व, पुलिस और सावर्जनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है। इस निर्देश के तहत अतिक्रम हटाने की कार्रवाई की जा रही है।  पातूर – बालापुर  मार्ग वाड़ेगांव में से होकर गुजरता है। वाड़ेगांव में इस महामार्ग के दोनों तरफ से अतिक्रमण बढ़ गया था। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गइ है। 

मुनादी देकर किया सचेत {प्रशासन ने  वाड़ेगांव ग्राम पंचायत को निर्देशित करते हुए मार्ग पर बढ़ा हुआ अतिक्रमण निकालने के लिए अतिक्रमणधारकों को सूचीत करने को कहा था। लिहाजा गांव में मुनादी देकर अतिक्रमणधारकों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपिल की गई थी। कुछ अतिक्रमण धारकों ने इस अपिल के अनुसार अतिक्रमण हटा लिया लेकिन कुछ अतिक्रमणधारकों ने अतिक्रमण को जस का तस रखा। लिहाजा  बढ़े हुए इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन ने की। अब दूसरे दिन मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई संबंधित टिम ने की। जिससे गांव में हडकंप मच गया था।
 

 

Tags:    

Similar News