राज्यस्तरीय दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा में विख्यात खिलाड़ी होंगे शामिल

अकोला राज्यस्तरीय दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा में विख्यात खिलाड़ी होंगे शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 13:00 GMT
राज्यस्तरीय दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा में विख्यात खिलाड़ी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, अकोला। 10 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में प्रदेश के कई विख्यात खिलाडी शामिल होंगे। ऐसी जानकारी डा बाबासाहब आंबेडकर कप कुश्ती स्पर्धा के आयोजन ने पत्रकार परिषद में दी। उन्होंने आगे कहा कि कुश्ती प्रदेश का सबसे अधिक विख्यात स्पर्धा है। लेकिन वर्तमान स्थिति में इस खेत की ओर अनदेखी की जा रही है। अकोला जिला कुश्ती के लिए काफी विख्यात है। कुश्ती खिलाड़ी अकोला की लाल मिट्टी में तैयार होकर राष्ट्रीय स्तरपर अकोला का नाम रोशन किया करते है। इन दिनों युवा खेतों की बजाए नशे का आदि बनता जा रहा है। युवाओं में खेल के प्रति रूचि निर्माण हो तथा इस खेल के लिए खिलाड़ी तैयार हो इस भावना को सामने रख्8ाते हुए महानगर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय तथा विभागस्तरीय डा बाबासाहब आंबेडकर कप कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया है। आगामी 10 दिसंबर से आरंभ होने वाले स्पर्धा में विधायक अमोल मिटकरी, राका नेता विजय देशमुख की उपस्थिति स्वराज्य भवन के प्रांगण में स्पर्धा आयोजित की जायेगी। इस स्पर्धा में 86 से 125 किलो गुट के खिलाडियों की स्पर्धा मिट्टी में खेली जायेगा। केसरी गुट के लिए तीन राज्यस्तरीय पुरस्कार रखा गया है। प्रथम पुरस्कार में चांदी की गदा तथा 51 हजार रूपए नकद, दिवतीय पुरस्कार में 31 हजार तथा तृतीय विजेता को 11 हजार रूप्ए पुरस्कार स्वरूप दिया जायेगा। राज्यस्तरीय श्रेणी में मिट्टी में खेले जाने वाले 86 किलो गुट में प्रथम 11 हजार, दिवतीय 5 हजार तथा तृतीय विजेता को 3 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। 74 व 66 किलो वजन गुट में प्रथम 7 हजार, दिवतीय 4 हजार, तृतीय विजेता खिलाड़ी को 3 हजार रूपए का पुरस्कार, 50 से 60 किलो वजन गुट में गादी पर खेलने वाले खिलाडी को राज्यस्तरीय श्रेणी में चांदी की गदा व 11 हजार नकद, दिवतीय 7 हजार तथा तृतीय खिलाड़ी को 4 हजार रूपए दिया जायेगा। महिला खिलाडियों में विदर्भ स्तरीय श्रीण में 65 से 75 किलो वजन गुट में प्रथम 7 हजार दिवतीय 3 हजार तथा तृतीय खिलाडी को 2 हजार रूपए दिया जायेगा। इसके अलावा 65, 61, 57, 53, 49 किलो वजन गुट में प्रथम 3 हजार दिवतीय 2 हजार व तृतीय खिलाडी को 1500 रूपए दिया जायेगा। विदर्भ स्तरीय स्पर्धा में 35, 40, 45 व 51 किलो वजन गुट में प्रथम 3 हजार, दिवतीय 2 हजार तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रूपए दिया जायेगा। पत्रकार परिषद में आकाश इंगले, आयोजन समिति के सौरभ खंडारे, निखिल वाकोडे, गौतम गवई उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News