गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन - सर्वर का अडंगा ,पहले माल उठाव में देरी

गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन - सर्वर का अडंगा ,पहले माल उठाव में देरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-13 07:45 GMT
गरीबों को नहीं मिल पा रहा राशन - सर्वर का अडंगा ,पहले माल उठाव में देरी

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले में जुलाई महीने से शुरु हुई एईपीडीएस राशन वितरण व्यवस्था पर सर्वर डाउन का अडंगा खड़ा हो गया है। आधार इनेवल पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम तभी कारगर हो सकता है जब जिले की सभी दुकानों में प्रापर ढंग से नेटवर्क मिले। इसके अभाव में दुकानदार चाहकर भी राशन का वितरण नहीं कर पा रहे हैं। जिले की 45 शासकीय राशन दुकानों में पहले से ही किसी प्रकार की कनेक्टिविटी नहीं हैं, लेकिन प्रापर कनेक्टिविटी वाली दुकानों से भी अभी तक गरीब राशनकार्ड धारियों को अनाज नहीं मिल पाया है। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि जब से पीओएस मशीन में नये साफ्टवेयर सिस्टम लाया गया है सर्वर डाउन ही चल रहा है। दुकानदार दुकान खोलकर बैठते हैं, लेकिन पीओएस मशीन काम नहीं कर पाती। कुछ दुकानदार लगातार बैठते हैं, कनेक्ट होता है और कुछ वितरण के बाद फिर ठप हो जाता है। इसके अलावा इस महीने गोदामों से राशन उठाव में देरी हुई, जिसके चलते गरीबों को खाद्यान्न मिलने में देरी हुई है।

अभी तक 28 प्रशित का वितरण
सर्वर डाउन व उठाव में देरी के चलते अभी तक जिले में मात्र 28 प्रतिशत उपभोक्ताओं को ही राशन मिल पाया है। जिले में कार्डधारी 219358 परिवारों में 851221 सदस्य हैं, जिन्हें 447 दुकानों के माध्यम से हर महीने गेहूं 31832.52 क्विंटल, चावल 21221.68, शक्कर 475.35, नमक 2183.58, चना 7114.53 क्विंटल तथा कैरोसीन 533.78 केएल का वितरण किया जाता है। नियमानुसार हर महीने की पहली तारीख से ही राशन प्रदाय शुरु हो जाता है। इसके लिए उठाव महीने के अंत तक हो जाता था। चालू जुलाई के महीने में जहां ग्रामीण उपभोक्ताओं को खेती किसानी से फर्सत नहीं मिल रही, वहीं दुकानों तक जाकर बैरंग होना पड़ रहा है।

हैदराबाद से हुई कनेक्टिविटी
सर्वर डाउन होने की बड़ी इस समस्या होने की एक वजह यह बताया जा रहा है कि पहले पीओएस मशीनों की इंटरनेट के द्वारा मप्र शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नेट से होता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत इसकी कनेक्टिविटी हैदराबाद से कर दी गई है। इसका उद्देश्य यह था कि मप्र शासन की कनेक्टिविटी अन्य कार्यालयों में भी है, जिससे लोड बढ़ता था। इस कारण पीडीएस व्यवस्था के लिए हैदराबाद से जोड़ा गया। परंतु यह व्यवस्था शुरुआती दिनों से ही लडखड़ा रही है। 

5 की बजाय 15 तक उठाव
इस माह खाद्यान्न वितरण में हो रही देरी की एक वजह समय पर उठाव नहीं होना भी है। नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गोदामों से उठाव कराकर आवंटित राशन संबंधित दुकानों में माह के अंत में या फिर अधिकतम 5 तारीख तक पहुंचा दिया जाता था। लेकिन इस बार बारिश व अन्य वजहोंं से उठाव की तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। नान प्रबंधक एनएस पवार ने बताया कि एक दो दिन में सभी दुकानों में राशन पहुंचा दिया जाएगा।

इनका कहना है
पीओएस मशीन में नए वर्जन के कारण कनेक्टिविटी में कुछ परेशानी आ रही है। सर्वर डाउन रहने के कारण वितरण प्रभावित हुआ है। फिर भी 28 प्रतिशत से अधिक का वितरण किया जा चुका है। संभवत:1-2 दिन में व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। एमएनएच खान, जिला आपूर्ति नियंत्रक

Tags:    

Similar News