बच्चे भगाने वाली अफवाह पर ध्यान न दें, किया आश्वस्त
अकोला बच्चे भगाने वाली अफवाह पर ध्यान न दें, किया आश्वस्त
डिजिटल डेस्क, अकोला | अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत ने बुधवार को एक मीडिया विज्ञप्ति जारी कर पुलिस विभाग की ओर से आश्वासित करते हुए नागरिकों को आवाहन किया है कि, इन दिनों सोशल मीडीया पर छोटे बच्चों को किडनैप करने वाला गैंग सक्रिय होने संदर्भ में अफवाह फैलाई जा रही हैं। लिहाजा नागरिकों को सूचित किया जाता है कि इस तरह की किसी अफवाह पर भरोसा न करें, छोटे बच्चों को भगा कर ले जाने वाली घटना अकोला जिला या आस पास के किसी भी जिले में कहीं पर भी नहीं घटी है। छोटे बच्चों को भगाकर ले जाने वाला कोई भी गैंग जिले में सक्रिय नहीं है। जिले के सभी पुलिस स्टेशन की हद में 24 घंटे पुलिस का पेट्रोलिंग दस्ता सक्रिय होता है। इसलिए नागरिक किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। अफवाह फैलाने वाले को प्रतिबंध करें कोई संदेहास्पद स्थिति होने पर पुलिस से संपर्क करें।