एक माह में तीन हजार लोगों को चरित्र जांच प्रमाणपत्रों का वितरण
वाशिम एक माह में तीन हजार लोगों को चरित्र जांच प्रमाणपत्रों का वितरण
डिजिटल डेस्क, वाशिम. केंद्र शासन ने भारतीय सेना भरती प्रक्रियस में अभिनव उपक्रम चलाकर अग्निवीर भरती शुरु की है । किसी भी सरकारी अथवा निजी सेवा के लिए पुलिस चरित्र जांच प्रमाणपत्र की आवश्यकता होती है । आनलाइन आवेदन करने के बाद प्रथम पुलिस स्टेशन स्तर तथा बाद में पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्तर पर उम्मीदवार की चरित्र जांच की जाती है । इसमें उम्मीदवार पर कहीं कोई अपराध तो दर्ज नहीं ? अथवा मा. न्यायालय में इस उम्मीदवार के विरुध्द कोई केस तो प्रलंबित नहीं ? इसकी जांच करने के बाद ही उस उम्मीदवार को चरित्र जांच प्रमाणपत्र दिया जाता है । हालही में केंद्र शासन द्वारा घोषित की गई अग्निवीर भरती की मैदानी जांच की शुरुआत होने से उम्मीदवारों की चरित्र जांच प्रमाणपत्र मिलने को लेकर भागदौड़ शुरु है । इसी पृष्ठभूमि पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाशिम स्थित जिला विशेष शाखा में चरित्र जांच प्रमाणपत्र वितरण हेतु एसपी बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में विशेष अभियान का आयोजन किया गया । इसके लिए जिला विशेष शाखा के कमर्चारी दिन-रात मेहनत कर रहे है । जिले के 13 पुलिस स्टेशन स्तर से चरित्र जांच पूर्ण होने के बाद एसपी कार्यालय वाशिम से जांच के बाद चरित्र जांच प्रमाणपत्र उम्मीदवारों को अदा किए जा रहे है ।
सितम्बर 2022 में अब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय वाशिम की जिला विशेष शाखा में 3094 आवेदन चरित्र जांच के लिए प्राप्त हुए और इन सभी 3094 आवेदनों का निपटारा करते हुए इन आवेदनों का सम्बंधित उम्मीदवारों को वितरण शुरु है । यह कार्य जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में जिला विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रवीण धुमाल, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल चौधरी, महिला पुलिसकर्मी शीतल मानकर, सोनाली सोलंके, निर्मला गायकवाड कर रहे है।