जिले के 205 गांवों के पथदीपों की कटी बिजली
आफत जिले के 205 गांवों के पथदीपों की कटी बिजली
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा गांवों को रोशनी से जगमगाने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाकर रात में विद्युत रोशनाई दी जा रही थी, लेकिन विद्युत बिल इतना बढ़ गया कि, मजबूरन महावितरण को ग्रामों की विद्युत लाइन काटना पड़ा। महावितरण ने बताया कि, जिले के 205 ग्रामों में लगाई गई स्ट्रीट लाइट का बिल 3 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक का बकाया है। बकाया बिल अदा नहीं किए जाने के कारण स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन को काटना पड़ा। कनेक्शन कट जाने से अब इन ग्रामों में रात के दौरान अंधेरा छाया हुआ है। सबसे अधिक दिक्कतों का सामना बारिश के मौसम में ग्रामीणों को सहन करना पड़ेगा। बता दें कि, गांवों में रात के दौरान उजाला बना रहे ताकि कोई अनहोनी घटना से बचा जा सके। विभिन्न उद्देश्यों को लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा गांवों की प्रत्येक गली एवं चौराहों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए महावितरण द्वारा विद्युत कनेक्शन लिया गया है। शुरुआत में स्ट्रीट लाइट का बिल जिला परिषद पंचायत विभाग द्वारा अदा किया जाता था, लेकिन विगत तीन वर्षों से स्ट्रटी लाइट का बिल देना बंद कर दिया गया है। संबंधित ग्राम पंचायतों को स्ट्रीट लाइट का बिल अदा करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन निधि कम मिलने तथा आर्थिक स्त्रोत कम होने के कारण ग्राम पंचायत विद्युत बिल भरने में असमर्थ हो रही है। यही एक वजह है कि स्ट्रीट लाइट का बिल बढ़ता ही गया। लाखों का बिल करोड़ों में तब्दील हो गया। बताया गया कि, जिले की 205 ग्राम पंचायतों पर 3 करोड़ 18 लाख 19 हजार 639 स्ट्रीट लाइट का विद्युत बिल बकाया है। बार-बार विनती करने के बाद भी ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा बिल अदा नहीं किया गया है। जिस कारण विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं। अब इन गांवों में रात में अंधेरा छा गया है। जबकि बारिश के मौसम में सांप, बिच्छू तथा अन्य जहरीले कीटक बाहर निकलकर विचरण करते हैं। इस दौरान ग्रामीणों को खतरा निर्माण हो जाता है। ऐसे मौसम में विद्युत कनेक्शन कट होने से ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी समस्या आन पड़ी है।
इस संदर्भ में महावितरण द्वारा जानकारी दी गई कि, जिन ग्राम पंचायतों पर बकाया बिल है। उन ग्राम पंचायतों को बिल भरने के लिए नोटिस जारी किया गया था। विनती करने के बाद भी बिल अदा नहीं कर पाए। जिस कारण नियमों के तहत विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया गया। 9 डिविजन द्वारा काईवाई की गई। जिसमें आमगांव डिविजन में 12 ग्रामों की स्ट्रीट लाइट काटी गई। इस प्रकार देवरी डिविजन में 33, अर्जुनी मोरगांव डिवीजन में 87 सड़क अर्जुनी डिविजन में 12, सालेकसा डिविजन में 51, गोरेगांव डिविजन में 8, तिरोड़ा डिविजन मंे 2, गोंदिया डिविजन में 10 ग्रामों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए गए हैं।