रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर में भक्तिमय उत्सव, ढोल वादन और निशान यात्रा का आयोजन

जन्मोत्सव रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर में भक्तिमय उत्सव, ढोल वादन और निशान यात्रा का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-29 11:39 GMT
रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर में भक्तिमय उत्सव, ढोल वादन और निशान यात्रा का आयोजन

डिजिटल डेस्क, अकोला. स्थानीय गीता नगर रस्ते पर स्थित रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर में भव्य रामदेवबाबा जन्मोत्सव बड़े भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व पर संकल्प प्रतिष्ठान के 80 ढोल टीम के कलाकारों ने संगीतमय ढोल वादन कर इस जन्मोत्सव पर पारंपरिक संगीत की वर्षा की। इस पर्व पर सुबह कीर्ती नगर के टेकडीवाल परिवार की ओरसे रामदेवबाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कीर्तिनगर होते हुए रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदिर में पहुंचकर आरती से इस यात्रा का समापन किया गया। इस समय मंदिर पर 11 निशाण फहराए गये। इस अवसर पर भक्तों ने रामसापीर रामदेवबाबा के जयकारे लगाये। दोपहर को परिसर में अनूपगड राजस्थान के जुम्मा गायक विक्की ब्यावत ने अपने संगीतमय जुम्मा जागरण कार्यक्रम में रामदेवबाबा की जीवनलिला प्रतिपादित की। इस जुम्मा जागरण मे भकतो ने काफी भीड की.जयकारो की गुंज मे संगीतमय जुम्मा जागरण कार्यक्रम बडे भक्तीभाव मे सम्पन्न हुआ।

इस उत्सव में मुख्य यजमान नेहा पल्सस के संतोष नथमल गोयनका, पुष्पा गोयनका, तुषार संतोष गोयनका, दीपा गोयनका, सविता शरद गोयनका, दया महावीर गोयनका, शकुंतला श्रीराम गोयनका, हिमानी रितेश गोयनका, निशी सुधीर गोयनका, अनिता गोपाल गोयनका, साक्षी आशिष गोयनका, नेहा प्रेम अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने पगल्या पूजन एवं अभिषेक कर पूजा विधि में सहभाग लिया। इस अवसर पर पं.हेमंत दीक्षित ने मंत्रोच्चार कर धार्मिक विधियां कराई। आज सोमवार 29 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2.30  से शाम 6.30 बजे तक मंदीर परीसर में कथा वाचक आचार्य श्यामदेव शास्त्री के मुखाविन्द से रामदेवबाबा कथा का प्रारभ होगा। अपने प्रथम सत्र में पू.शास्त्री राजस्थान की महिमा एवं हरजीभाटी पर्चा की कथा प्रस्तुत करेंगे। महिला पुरुष भक्तों ने इस दिव्य कथा का बडी संख्या में लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने किया। 

बड़े राम मंदिर में महारुद्राभिषेक, रुद्राक्ष अनुष्ठान व जम्मा जागरण

स्थानीय प्राचीन बड़े राम मंदिर में जागृत रामदेवबाबा मंदिर में रामदेवबाबा का जन्मोत्सव 28 अगस्त को महारुद्राभिषेक के साथ ही रुद्राक्ष अनुष्ठान व जम्मा जागरण से मनाया जा रहा है। इस उत्सव की जानकारी अनिल मानधने, गिरीराज तिवारी, सुमनदेवी अग्रवाल, बनवारीलाल बजाज, मनीषा प्रमोद अग्रवाल आदि ने दी। विगत 87 वर्षों की परम्परा का निर्वहन करते हुए चार पीढियां इस कार्य को आगे बढ़ा रही है। रामदेव बाबा उत्सव पर 28 अगस्त को सुबह 9 से 1 बजे के दौरान महारुद्राभिषेक रामदेवबाबा कुंजबिहारी जाजू, अनुसया जाजू, विनय अंजली जोशी, पवनी हरी चौधरी, सुनीता संतोष गोयंका, कवीता अनिल मानधने, शीला गिरीराज तिवारी, अनुपमा श्रीधर तिवारी, मनीषा प्रमोद अग्रवाल, मनीषा विलास अनासने, आशा सतीश गोयंका, मीरा ओमप्रकाश गोयंका, हिम्मत चौधरी, अनिता प्रशांत लोया, अमित लड्डा, धनु अढाऊ, कवीता विद्याधर अग्रवाल, विनायक शांडिल्य गुरुजी आदि यजमान के हाथोों किया गया। साथ ही दोपहर को रिसोड के जम्मा गायक सागर गोपाल बोहरा की वाणी में रामदेवबाबा की कथा का गुणगान व भजन संध्या संपन्न हुई। 29 अगस्त को सोमवार हरतालिका और रामदेव बाबा, रानी सती दादी उत्सव निमित्त भक्तांें के लिए सुदामा खिचडी प्रसाद वितरण बड़े राम मंदिर परिसरात में किया जाएगा। इसका लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा रानी सती दादी उत्सव समिति, श्रीराम हरिहर संस्था व नमो नारायणी की ओर से किया गया है।

 

Tags:    

Similar News