अंधेरे में जिप प्राथमिक शिक्षकों की दीपावली
अकोला अंधेरे में जिप प्राथमिक शिक्षकों की दीपावली
डिजिटल डेस्क, अकोला. राज्य शासन के वित्त विभाग ने राज्य के सभी कर्मचारियों के अक्टूबर के वेतन दिपावली पूर्व करने के लिए 18 अक्टूबर को शासन पत्र जारी किया है। शालेय शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन करने के लिए महाराष्ट्र विनियोजन अधिनियम 2022 के अनुसार 2022-2023 के लिए अनुदान वितरण करने राज्य प्राथमिक शिक्षा संचालनालय ने शासकीय कोषागार से तक्काल निकालने का ज्ञापन जारी किया। किन्तु जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकों के वेतन के लिए जिला परिषद सप्रायोजन अनुदान अंतर्गत जिला निहाय किए गए प्रावधान मांग से करीब 40 प्रतिशत कम है। जिस कारण जिला परिषद प्राथमिक शिक्षकों के अक्टूबर 2022 के वेतन होने में परेशानी आ रही है। निजी अनुदानित शालाओं के प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए अनुदान पूरा उपलब्ध कराया गया है। सातवें वेतन आयोग के बकाया 1, 2, 3 किश्तें भी जमा की गई है लेकिन जिप प्राथमिक शिक्षकों के सातवें वेतन आयोग के बकाया के लिए शासन की ओर से दरकिनार किया जा रहा है। अब निजी अनुदानित शालाओं के प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षकों के वेतन के लिए 100 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। जिला परिषद द्वारा चलाए जानेवाले माध्यमिक शालांत शिक्षकों के वेतन के लिए अतिरिक्त प्रावधान, अनेक जिला परिषदों के पास है। किन्तु जिला परिषद शिक्षकों के वेतन के लिए आवश्यक से कम वेतन का प्रावधान कम होने से दीपावली से पूर्व वेतन मिलना असंभवन है। अकोला के लिए करीब 4 करोड़, बुलढाणा के लिए करीब 9 करो़ड़ रुपए का अनुदान कम पड़ रहा है, इस ओर शासन ध्यान केंद्रित करें ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से की गई है। यह जानकारी सुनील जानोरकर की ओर से दी गई है।