नेहरू युवा केंद्र की ओर से 14 को साइकिल रैली

अकोला नेहरू युवा केंद्र की ओर से 14 को साइकिल रैली

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-11 12:08 GMT
नेहरू युवा केंद्र की ओर से 14 को साइकिल रैली

डिजिटल डेस्क, अकोला. भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को सुबह 6.30 बजे नेहरू युवा केंद्र की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में शामिल होने के लिए यदि कोई नागरिक इच्छुक हो तो वे तय समय पर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच जाए, ऐसी अपील की गई है। देश में आजादी का 75 वां स्वतंत्रता महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के अपील पर प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराने की तैयारी नागरिकों ने की है। वहीं सरकार कार्यालय में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय से बार्शिटाकली तथा अकोला वापसी के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त साइकिल रैली 14 अगस्त को सुबह 6.30 बजे के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय से रवाना होगी। 

इस रैली में नेहरू युवा केंद्र के युवक, अकोला साइकिल एसोसिएशन के सदस्य, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ के सदस्य शामिल होंगे। यदि कोई सामान्य नागरिक इस साइकिल रैली में शामिल होना चाहता है तो वे अपने साइकिल पर तिरंगा ध्वज लगाकर तय समय पर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच जाए। इसके अलावा नागरिक साइकिल रैली में शामिल होने के लिए दीपक घुगे से संपर्क कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News