वरिष्ठ नागरिक रियायती पास बनवाने वालों की भीड़
अकोला वरिष्ठ नागरिक रियायती पास बनवाने वालों की भीड़
डिजिटल डेस्क, अकोला। बस निगम की सुविधाएं लेने वाले नागरिकों को स्मार्ट कार्ड बनावाना निहायत जरूरी है। कार्ड बनवाने की अंतिम समयावधि 30 जून है जिसके बाद जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं होंगे उन्हें बस का पूरा किया अदा करना होगा। इस योजना को बंद होने में कुछ दिनों का ही समय शेष् रह जाने के कारण डिपो पर सम्बन्धितों की भीड़ उमड़ पडी है। निगम की बसों में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, विकलांग समेत कुछ विशिष्ठ लोगों को यात्रा में रियायत दी जाती है। कोरोना संक्रमण के बाद बस कर्मियों की हड़ताल के कारण स्मार्ट कार्ड बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया। स्थिति सामान्य होने के बाद स्मार्ट कार्ड बनवाने की अपील निगम प्रशासन की ओर से की गई थी। नागरिकों द्वारा विशेष प्रतिसाद न दिए जाने के कारण निगम ने दो बार समयावधि में बढोतरी करते हुए अंतिम तिथी 30 जून की दी है। समयावधि खत्म होने के पश्चात बस में यात्रा करने वाले उन यात्रियों को सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास स्मार्ट कार्ड नहीं होंगे। 1 जुलाई से उन यात्रियों को बस में यात्रा करने के दौरान टिकट की कीमत अदा करनी होगी। उक्त समयावधि खत्म होने में केवल 12 दिनों का समय शेष रह गया है। जिससे सम्बन्धित नागरिक बस डिपो पर स्मार्ट कार्ड बनावाने के लिए पहुंच रहे है। निगम के अधिकारियों के अनुसार स्मार्ट कार्ड बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। नागरिक जैसे जैसे कार्यालय पहुंच रहे है उनके दस्तावेजों की जांच के पश्चात स्मार्ट कार्ड बनाने का पूरा किया जा रहा है।