करकटी जंगल में लगी आग, 5 हेक्टर में लगे फलदार पौधे झुलसे

करकटी जंगल में लगी आग, 5 हेक्टर में लगे फलदार पौधे झुलसे

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-16 17:05 GMT
करकटी जंगल में लगी आग, 5 हेक्टर में लगे फलदार पौधे झुलसे



डिजिटल डेस्क शहडोल।  वन परिक्षेत्र बुढ़ार अंतर्गत करकटी जंगल में आग लग गई। जिससे सैकड़ों पौधे झुलस गए। बताया गया है कि यह आग सोमवार की रात में लगी थी। जानकारी होने के बाद सुबह जब स्थानीय वन अमला पहुंचा तो आग स्वयं ही बुझ चुकी थी। करकटी वन रक्षक चौकी से हमेशा की तरह नदारत मिली। बताया गया है कि यह आग आर एफ क्रमांक 829 में लगी। जहां पिछले तीन चार साल पूर्व लगाए गए पौधे प्रमावित हुए हैं। जिसमें करीब 4 हेक्टर में आग लगने के कारण नन्हें फलदार पौधे बुरी तरह से झुलस गए। बताया जाता है कि महिला वन रक्षक को करकटी बीट की जिम्मेदार सौपी गई है। जो रात में चौकसी नहीं कर पाती। जिसका फायदा लकड़ी तस्कर उठा रहें हैं। यही कारण है कि इन दिनों करकटी जंगल में लकड़ी के ढूंटे आसानी से देखा जा सकता है।

Tags:    

Similar News