डीई सिटी को धमकाने पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज

सतना डीई सिटी को धमकाने पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-10 07:41 GMT
डीई सिटी को धमकाने पर युवक के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क,सतना। विद्युत विभाग में शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता अमित कुमार केवट को धमकाने और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने के आरोप में सिटी कोतवाली पुलिस ने नजीराबाद निवासी आफताब राइन पुत्र मोहम्मद अली के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 506 और 507 का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि डीई सिटी के द्वारा बीते 12 दिसंबर 2022 को पुराना पावर हाउस परिसर के निरीक्षण के दौरान मोहम्मद सुल्तान पुत्र मोहम्मद अली को गोमती में अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा और पूछताछ की तो उक्त कनेक्शन आफताब राइन के द्वारा कराए जाने की बात सामने आई, जिस पर 20 हजार 211 रुपए का अर्थदंड लगाने के साथ ही कार्रवाई प्रारंभ कराई थी।

इस बात से भड़के आरोपी ने 12 दिसंबर को कार्यालय में घुसकर डीई सिटी के साथ अभद्रता कर धमकी दे डाली, तो मोबाइल से लगातार धमकी भरे फोन और एसएमएस कर परेशान करने लगा। विगत 6 जनवरी को एक बार फिर आरोपी आफताब ने कार्यालय में आकर कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया। इन शिकायतों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पूर्व से दर्ज है एक अपराध

आरोपी आफताब राइन के खिलाफ पिछले साल अवैध रूप से कनेक्शन जोडऩे पर सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी अवैध वसूली से लेकर गैर कानूनी तरीके से कनेक्शन कराने के संबंध में कई बार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, मगर आरोपी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। सोमवार को एफआईआर कराने के लिए डीई सिटी के साथ एई कुलदीप मिश्रा, विद्यासागर सिंह, जेई डीआर सिंह और गौरव सिंह भी कोतवाली पहुंचे थे।
 

Tags:    

Similar News