Jabalpur News: न्यू कंचनपुर अधारताल स्थित शारदा कॉलोनी में बुरे हाल

  • जर्जर रोड और बंद स्ट्रीट लाइट के साथ ही क्षेत्र में कई समस्याएँ, लेकिन सबकुछ देखकर भी जिम्मेदारों ने मूँदी आँखें
  • कई दिनों तक यहाँ पानी और कीचड़ का माहौल रहता है और जर्जर सड़कों पर जब-तब एक्सीडेंट भी हो जाते हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:44 GMT

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल होने के बावजूद शहर के अनेक हिस्से ऐसे हैं जहाँ सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ तक मयस्सर नहीं हो रही हैं। ऐसा ही कुछ न्यू कंचनपुर अधारताल स्थित शारदा कॉलोनी में भी देखने को मिल रहा है। जहाँ लम्बे समय बाद भी पक्की सड़क न होने से लोग जर्जर रोड से आवागमन कर रहे हैं। इसके अलावा खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी बंद हैं और यही वजह है कि अनेक तरह की समस्याएँ क्षेत्रीय लोगों को झेलनी पड़ रही हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों जुम्मन सेन, एड. द्विजेन्द्र तिवारी, अनुज यादव, दुर्गेश पाल, सिक्कू चड्ढा एवं करन यादव आदि ने बताया कि सेठ निर्मलचंद जैन वार्ड के अंतर्गत आने वाली शारदा कॉलोनी में पिछले कई सालों से नई सड़कें नहीं बनने से रोड के धुर्रे उड़ चुके हैं। इस दौरान आम दिनों के अलावा बरसात के मौसम में अधिक परेशानियाँ झेलनी पड़ती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई दिनों तक यहाँ पानी और कीचड़ का माहौल रहता है और जर्जर सड़कों पर जब-तब एक्सीडेंट भी हो जाते हैं।

बढ़ते अतिक्रमणों के कारण सँकरा हो गया मुख्य मार्ग

कॉलोनी का मुख्य मार्ग वैसे तो 20 फीट चौड़ा है। लेकिन अतिक्रमणों के कारण यह सड़क अब महज 8 फीट की ही होकर रह गई है। इतना ही नहीं कुछ लोगों द्वारा जगह-जगह बिल्डिंग मटेरियल फैलाकर रख दिया गया है। इसी के चलते दिन के अलावा रात्रि के समय लोग बिल्डिंग मटेरियल के ढेर से टकरा जाते हैं। इसके अलावा आवारा मवेशी एवं श्वान मटेरियल के आसपास गंदगी भी फैलाते हैं। लेकिन जब भी कोई व्यक्ति इस सामग्री को हटाने के लिए कहता है तो उसके साथ विवाद किया जाने लगता है।

शिकायतों के बावजूद किसी ने भी नहीं ली सुध

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में व्याप्त इन समस्याओं को लेकर अनेक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायतें की गईं। लेकिन इन परेशानियों को दूर करने किसी ने भी सुध नहीं ली। वहीं इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद रीना ऋषि यादव का कहना है कि क्षेत्र में नई सड़क बननी शुरू हो चुकी है और नाला निर्माण भी बरसात के पूर्व करवाने का प्रयास किया जा रहा है। सड़कों पर जो बिल्डिंग मटेरियल क्षेत्रीय लोगों ने रखवाए हैं, उन्हें ही इन्हें ईमानदारीपूर्वक हटवाना चाहिए।

बरसात में मच्छर फैलाते है गंभीर बीमारियाँ क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि सड़कों में गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी कई दिनों तक यहाँ भरा रहता है। इसके अलावा कुछ दिनों पहले निर्मित हुई पानी की टंकी में भी लीकेज होने के कारण पूरे इलाके में मच्छर एवं मक्खियाँ पनप रही हैं।

इसी के चलते कॉलोनी में डेंगू एवं मलेरिया जैसे घातक रोग भी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कॉलोनी से जाने वाला एक नाला भी अभी तक चौड़ा नहीं होने से घरों में पानी भर जाता है।

Tags:    

Similar News