Seoni News: नपा ने सील की आधा दर्जन दुकानें, हडक़ंप के बीच भरी बकाया राशि

  • बुधवारी बाजार क्षेत्र में सीएमओ के निर्देश पर कार्रवाई
  • दुकानें सील किए जाने से दुकानदारों में हडक़ंप की स्थिति रही और सभी ने बकाया किराया जमा कराया
  • हडक़ंप के बीच दुकानदारों ने बकाया राशि जमा कराई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:14 GMT

Seoni News: लंबे समय से किराया जमा नहीं करने वाले आधा दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दुकानों को सील कर दिया। इससे हडक़ंप के बीच दुकानदारों ने बकाया राशि जमा कराई, जिसके बाद दुकानें फिर से खोल ली गईं।

जानकारी के अनुसार बुधवारी क्षेत्र में नगर पालिका की दुकान क्रमांक 13 बसंतराम पर 33 हजार 129 रुपए, दुकान क्रमांक 44 संतराम पर 40 हजार 354, दुकान क्रमांक 67 राजकुमार संतुमल पर 39 हजार 582, दुकान क्रमांक 83 रामचरण पर 37 हजार 139 रुपए तथा दुकान क्रमांक 9 अशोक कुमार व एक अन्य के द्वारा किराया जमा नहीं किया जा रहा था।

सीएमओ आरके कुर्वेती के निर्देश पर प्रभारी आरआई निर्मल अवधिया, महेश सोनी ने अमले के साथ पहुंचकर दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। दुकानें सील किए जाने से दुकानदारों में हडक़ंप की स्थिति रही और सभी ने बकाया किराया जमा कराया, जिसके पश्चात दुकानें पुन: खोलने दी गईं।

Tags:    

Similar News