Jabalpur News: फ्लाईओवर के नीचे कब्जों ने बढ़ाई मुसीबत रोज ऐसे ही जाम से जूझते हैं वाहन चालक

  • आड़े-तिरछे खड़े वाहन भी बढ़ा रहे परेशानी, नहीं दिया गया ध्यान तो आने वाले समय में और बढ़ेगी समस्या
  • पीडब्ल्यूडी के साथ ही नगर निगम, ट्रैफिक और प्रशासन की टीम को समन्वय बनाकर यहाँ काम करना होगा।
  • क्षेत्रीय लाेग भी कई बार शिकायत कर चुके हैं फिर भी सुधार नहीं हो रहा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 13:37 GMT

Jabalpur News: शहर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अभी इसका लोकार्पण नहीं हो पाया है और अवैध कब्जों के साथ ही अव्यवस्थित खड़े हो रहे वाहन यहाँ समस्या बढ़ा रहे हैं। हर दिन दोपहर और शाम के बाद यहाँ जाम की स्थिति बनती है। आगा चौक, बल्देवबाग, चेरीताल और दमोहनाका क्षेत्र में वाहन निकालना तक मुश्किल हो रहा है।

फ्लाईओवर के नीचे दोपहर में जहाँ स्कूल की छुट्टी के वक्त परेशानी बढ़ती है, वहीं शाम को अवैध ठेले और टपरे यहाँ जम जाते हैं जिसके कारण जाम के हालात निर्मित होते हैं। विभाग अगर अभी ध्यान नहीं देगा तो आने वाले वक्त में यह समस्या और बढ़ेगी। पीडब्ल्यूडी के साथ ही नगर निगम, ट्रैफिक और प्रशासन की टीम को समन्वय बनाकर यहाँ काम करना होगा।

सोमवार की शाम को भी बल्देवबाग चौराहे से लेकर आगा चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। जहाँ वाहनों की लम्बी कतार लगी रही और लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल सकी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का अमला भी यहाँ से नदारद रहा, जिसके चलते लोगों की परेशानियाँ बढ़ गईं और वे संबंधित जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली को कोसते हुए दिखाई दिए।

लोडिंग वाहन बन रहे समस्या की मुख्य वजह

क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार शाम 4 बजे के बाद बल्देवबाग रूट पर जाम लगने लगा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले कुछ लोडिंग वाहन एक के पीछे एक आकर खड़े हो गए। इसी दौरान स्कूल-कॉलेज और दफ्तरों से लौटने वाले एवं अन्य लोग भी अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर यहाँ पहुँच गए।

जिस कारण बल्देवबाग चौराहे से लेकर आगा चौक तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कतारें लग गईं। इस क्षेत्र में गोदामों के कारण भी हर दिन वाहन खड़े रहते हैं जो जाम और परेशानी बढ़ाते हैं। क्षेत्रीय लाेग भी कई बार शिकायत कर चुके हैं फिर भी सुधार नहीं हो रहा।

ट्रैफिक पुलिस नदारद

यहाँ मौजूद हेमंत मालवीय, इंद्रेश रजक, मोहन रावत एवं सोनू खान आदि का आरोप था कि करीब 3 घंटे तक लोग लम्बे-चौड़े जाम से जूझते रहे। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस का अमला कहीं भी नजर नहीं आया और इसी कारण जाम की समस्या गंभीर बनी रही।

लोगों का यह भी आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस के लाख दावों के बावजूद व्यावसायिक सामग्री लाने वाले लोडिंग वाहन जब-तब यहाँ पर आ धमकते हैं। इस संबंध में एएसपी ट्रैफिक प्रदीप कुमार शेंडे का कहना था कि जाम की सूचना मिलते ही यहाँ टीम पहुँच गई थी।

Tags:    

Similar News