मंडला: धान उपार्जन की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने कंट्रोल रूम स्थापित

मंडला: धान उपार्जन की व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने कंट्रोल रूम स्थापित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 10:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्थाओं की मॉनिटिरिंग एवं कार्य में आने वाली कठिनाईयों की शीघ्रता से निराकरण के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता मंडला के कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने सहायक आपूर्ति अधिकारी अनीता सोरते (मो.नं. 7987772070) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया है साथ ही 10 नवम्बर से उपार्जन कार्य पूर्ण होने तक के लिए सहकारिता निरीक्षक रितुराज भवेदी तथा उप अंकेक्षक कु. प्रार्थना गजभिये की ड्यूटी लगाई है। नियंत्रण कक्ष में नियुक्त कर्मचारी, अधिकारी प्रतिदिन उपार्जन से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का संबंधित विभागीय अधिकारियों से निराकरण कराकर विवरण एवं निराकरण एक पंजी में संधारित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों एवं निराकरण की दैनिक जानकारी खाद्य शाखा में प्रस्तुत करेंगे।

Similar News