थाने में जब्त वाहनों को दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले आरक्षक व साथी गिरफ्तार

शहडोल थाने में जब्त वाहनों को दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले आरक्षक व साथी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-21 12:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने थाने में जब्तशुदा वाहनों की धोखाधड़ी करने पर आरोपी रोहित सोनी, सुषमा सोनी एवं निलंबित आरक्षक विष्णु बागरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सोनी निवासी ग्राम पोस्ट बुड़वा थाना देवलोंद ने लिखित शिकायत की थी कि रोहित कुमार सोनी पिता शिवप्रसाद सोनी उर्फ मुन्ना लाल सोनी निवासी ब्यौहारी, उसकी पत्नी सुषमा सोनी एवं पुलिसकर्मी विष्णु बागरी के द्वारा उन्हें यह जानकारी दी गयी थी कि पुलिस विभाग के द्वारा जब्त किए गए वाहनों की नीलामी कराई जा रही है। आरोपियों के द्वारा जप्तशुदा वाहनों को दिलाये जाने के एवज में लगभग 24 लाख 30 रुपये रोहित सोनी व उसके परिवार वालों के खाते में डलवाए गए और 16 लाख 30 हजार रुपए नकद कुल 40 लाख 60 हजार रुपए ले लिए गए।

आरोपियों के द्वारा नीलामी के संबंध में बोला गया था कि अलग-अलग दिनांक को आपको वाहन सुपुर्द किये जावेंगे। इसके लिए आरोपियों ने नीलामी संबंधी फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। निश्चित दिनांक को वाहन न मिलने के पश्चात आवेदक ने थानों में आकर जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि किसी प्रकार की कोई नीलामी नहीं की जानी है। यह जानकारी लगते ही आवेदक ने रोहित सोनी व उसके परिवार वालों से पैसे वापस मांगे। पैसा वापस मांगने पर रोहित सोनी द्वारा उन्हें फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी गयी। साथ ही यह आश्वासन दिया गया था कि एक माह के भीतर पूरा पैसा वापस कर दिया जायेगा किन्तु 7-8 माह बीत जाने के बाद भी पैसा वापस नहीं किया। इस प्रकार छलपूर्वक भूपेन्द्र सोनी ग्राम बुड़वा से 7 लाख 55 हजार रूपये, रवि कुमार सोनी एवं माता श्रीमती सरिता सोनी निवासी मुख्त्यारगंज सतना से 20 लाख 85 हजार रुपये, राकेश सोनी पिता सुरेन्द्र प्रसाद सोनी ग्राम खैरहा से 3 लाख 50 हजार रूपये, अश्वनी प्रसाद सोनी पिता रामलाल सोनी ग्राम बुडवा से 5 लाख 20 हजार रुपये, गोरेलाल वैस पिता रामलल्लू वैस ग्राम बुडवा से 3 लाख 50 हजार रूपये लिए थे। आरोपियों पर धारा 420, 465, 466, 467, 468, 471, 472, 474, 475, 120 बी भादवि का अपराध दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News