कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने की मांग - दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करें
राज्यपाल को खत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने की मांग - दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करें
डिजिटल डेस्क, भंडारा. विगत 16 अप्रैल को राज्य के खारघर में अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में लगभग 20 लाख लोग उपस्थित थे। राज्य सरकार ने इस समारोह के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च किए, परंतु श्री सदस्यों व लोगों को कड़ी धूप में खुले में बिठाया। जिससे अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ी तो वहीं 14 श्री सदस्यों की उष्माघात से मृत्यु हो गई। यह घटना राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से घटी हंै। ऐसा आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने राज्यपाल को पत्र लिखकर भीषण गर्मी में खुली जगह पर आयोजन करने तथा उचित व्यवस्था न करनेवाले संबंधित दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करने तथा इस संबंध में दो दिवसीय विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की है। यह जानकारी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावंडे ने सोमवार, 24 अप्रैल को आयोजित पत्र परिषद में दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में न्याय के लिए आनेवाले दिनों में कांग्रेस रणनीति बनाएगी। क्योंकि इससे पूर्व भी महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार का वितरण किया गया है। लेकिन इस बार का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार का वितरण समारोह केवल शक्ति प्रदर्शन के लिए आयोजित कर भाजपा-शिंदे सरकार ने उपस्थित श्री सदस्यों के लिए मंडप और पानी की व्यवस्था नहीं की।
जिस कारण खारघर में 14 सदस्यों को कड़ी धूप में उष्माघात की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी तथा 500 से अधिक सदस्यों पर उपचार शुरू हंै। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि यह संपूर्ण घटना महाराष्ट्र राज्य की प्रतिमा मलिन करने वाली हंै। इस घटना से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हो, इसके लिए दो दिन का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग नाना पटोले ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की हंै। कांग्रेस ऐसी घटनाओं पर सवाल उठायेंगी और आगे की रणनीति बनाकर न्याय की मांग करेगी, ऐसी चेतावनी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने दी। इस समय पत्र परिषद में कांग्रेस के जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, जिला अध्यक्ष मोहन पंचभाई, शहर अध्यक्ष प्रशांत देशकर तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।