कोरोना संकट: देश में 10 अगस्त तक होंगे 20 लाख मामले, ठोस कदम उठाए सरकार- राहुल गांधी
कोरोना संकट: देश में 10 अगस्त तक होंगे 20 लाख मामले, ठोस कदम उठाए सरकार- राहुल गांधी
- कोरोना वायरस के कहर को लेकर राहुल गांधी की चेतावनी
- संक्रमण इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख केस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं और महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के मामले 10 लाख के पार पहुंचने के बाद एक बार फिर उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस बार राहुल ने यह अनुमान जाहिर किया है कि, 10 अगस्त तक देश में कोरोना के मामले 20 लाख से ज्यादा होंगे। इसे रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
दरअसल राहुल गांधी ने अपने ही 14 जुलाई के एक ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है, 10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 का संक्रमण फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।
10,00,000 का आँकड़ा पार हो गया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
इसी तेज़ी से #COVID19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज़्यादा संक्रमित होंगे।
सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए। https://t.co/fMxijUM28r
गौरतलब है कि 14 जुलाई को किए गए ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा। राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट को भी शेयर किया था। रिपोर्ट में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकारें अधिक निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती हैं, तो कोविड -19 महामारी बद से बदतर होगा।
भारत में 14 जुलाई को 28,498 ताजा मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 9,06,752 हो गई थी। मंगलवार (14 जुलाई) से शुक्रवार तक तीन दिनों के भीतर देश में नए मामलों की कुल संख्या एक लाख से अधिक हो गई।