New Delhi News: चुनाव नतीजों से पहले अलर्ट मोड में कांग्रेस, गहलोत- बघेल को बनाया महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक

  • महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे
  • कांग्रेस अलर्ट मोड में आ गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-22 16:15 GMT

New Delhi News : महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अलर्ट मोड में आ गई है। इसके मद्देनजर कांग्रेस ने मतगणना से ऐन पहले दोनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव नतीजों पर रखने के लिए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के वरिष्ठ मंत्री जी परमेश्वर को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार तारिक अनवर, मल्लू भट्‌टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू को बतौर पर्यवेक्षक झारखंड भेजने का फैसला किया है।

दरअसल दोनों राज्यों में हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस नीत महाविकास आघाड़ी को आशंका है कि चुनाव नतीजे आने के बाद भाजपा नेतृत्व वाली महायुति उसके नए विधायकों पर डोरे डाल सकती है। सरकार बनने से पहले कोई बड़ा ‘खेला’ न हो जाए, लिहाजा कांग्रेस ने एहतियात के तौर पर अपने अनुभवी नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर दोनों राज्यों में तैनाती की है। आघाड़ी खेमे में पसरे डर का ही परिणाम है कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मुंबई में एक साथ रखने की बात कही है।

Tags:    

Similar News