New Delhi News: केजरीवाल के शीशमहल को लेकर भाजपा ने किया जंगी प्रदर्शन, आवास में लगभग 12 करोड़ की टॉयलेट सीट
- बंगले पर किए खर्चे के मुद्दे को लेकर भाजपा का निशाना
- जमकर विरोध-प्रदर्शन किया
New Delhi News : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान बंगले पर किए खर्चे के मुद्दे को लेकर भाजपा ने गुरुवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा और आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत के नेतृत्व में सैंकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के बंगले का घेराव किया और आप और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की।
केजरीवाल के तत्कालीन सरकारी आवास में लगभग 12 करोड़ रुपये की टॉयलेट सीट सहित अन्य महंगे उपकरणों और वस्तुओं का इस्तेमाल हुआ था। भाजपा का आरोप है कि जब केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तब उनकी पार्टी ने आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए थे। भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान बंगले के नीवीनकरण के पीछे के वित्त पोषण पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल से जवाब मांगा कि वे यह स्पष्ट करें कि बंगले पर खर्च किया गया पैसा कहां से आया? पूछा कि क्या यह खर्चा आबकारी नीति घोटाले से मिले पैसों से तो नहीं किया गया?