तीन पुलिस स्टेशन की सीमा में कोम्बिंग आपरेशन
अपराध पर लगाम तीन पुलिस स्टेशन की सीमा में कोम्बिंग आपरेशन
डिजिटल डेस्क, अकोला. संपत्ति की चोरी तथा अन्य अपराधों पर अंकुश रखने के लिए जिले के हर एक पुलिस थाने की सीमा में पुलिस फोर्स कोम्बिंग आपरेशन चलाती है। जिल पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के निर्देश पर इस बार अकोला एमआईडीसी, पातूर तथा दहीहांडा पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस ने कोम्बिंग आपरेशन चलाया। अकोट उपविभाग में आने वाले दहीहांडा व बालापुर उपविभाग में आनेवाले पातूर पुलिस स्टेशन की सीमा में चले इस काेम्बिंग आपरेशन में दोनों उपविभागों के 4 अधिकारी व 67 कर्मचारियों ने सहभाग जताया। नाकाबंदी के दौरान 42 वाहनों को चेक किया गया तीन पर मोटर वाहन नियम के तहत कार्रवाई की गई, जबकि संपत्ति को लेकर होने वाले अपराधों में लिप्त पाए जाने वाले अपराधी जहां रहते है ऐसी चार बस्तियों को पुलिस ने जांचा और पड़ताल की कि सम्बन्धित अपराधी इस समय किस स्थिति में है। इस दौरान 6 लोगों के मकानों की तलाशी ली गई। चार निगरानी बदमाशों को पुलिस ने चेक किया। 13 समन्स, 6 गैरजमानती वारंट, 5 जमानती वारंट सम्बन्धितों को दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत के मार्गदर्शन में शहर अकोट व बालापुर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने कोम्बिंग आपरेशन में हिस्सा लिया।